newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: कंगाल हुआ पाकिस्तान तो इमरान खान को याद आया हिंदुस्तान!, भारत तारीफ की तारीफ में पढ़े कसीदे, अपने देश को जमकर कोसा

Pakistan: इमरान ने आगे कहा कि पाकिस्तान में समृद्धि तब तक नहीं आएगी जब तक देश में पैसा नहीं आएगा। चीन का जिक्र करते हुए इमरान खान ने कहा कि 40 साल पहले चीन की क्या स्थिती थी ओर आज वो कहां है। चीन ने अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए 2 काम किए।

नई दिल्ली। अक्सर कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ जहर उगले वाले पाकिस्तान को अब भारत की याद आई है। जी हां, ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गुरुवार को एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की मिसाल दी है। पाकिस्तानी पीएम ने कार्यक्रम में इस बात को भी कबूला की वो (पाकिस्तान) भारत से काफी पीछे रह गए हैं। दरअसल, पाक पीएम इमरान खान लाहौर में विशेष प्रौद्योगिकी क्षेत्र, टेक्नोपोलिस परियोजना का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जहां इमरान खान ने कहा कि दुनिया अब तकनीक की तरफ बढ़ रही है लेकिन हम इसमें काफी पीछे रह गए। अपने भाषण के दौरान पाक पीएम इमरान खान ने कहा कि हमारे पास मौका था, हम सूचना प्रौद्योगिकी में तेजी से आगे बढ़ सकते थे लेकिन हम ये नहीं कर पाए। हमारे पड़ोसी देश ने इसका सही फायदा उठाया और आज वो (हिंदुस्तान) हमसे काफी आगे है। इमरान खान ने कहा कि भारत हमसे 15-20 साल पहले सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आया जिसका नतीजा ये हुआ कि भारत का आज निर्यात करीब 150 अरब डॉलर का है। अगर यहां पाकिस्तान को देखा जाए तो 70 प्रतिशत सुधार के बाद भी पाक का निर्यात सिर्फ 2 अरब डॉलर है।

imran kha

कोरोना से टेक्नोलॉजी कंपनियों को फायदा

परियोजना का उद्घाटन करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया तेजी से तकनीक की ओर कदम बढ़ा रही है लेकिन पाकिस्तान इस मामले में पीछे की ओर बढ़ रहा है। हमें पाकिस्तान की भलाई के लिए आयात में सुधार लाना होगा। निर्यात बढ़ाने के लिए हमें आयत को बढ़ाना होगा। पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना के कहर से त्रस्त थी। दूसरी कंपनियां घाटे में चल रहीं थीं उस वक्त टेक्नोलॉजी कंपनियों का रेवेन्यू दोगुना हो गया। यहीं कारण भी है कि पाक तकनीक के मामले में काफी पीछे रह गया है।

पड़ोसी देश भारत से पीछे रहना हमारा दुर्भाग्य

पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि अब भी देश के पास आगे भी आदर्श स्थितियां हैं, क्योंकि पाकिस्तान की 220 मिलियन की आबादी में 60% से ज्यादा की आवादी की उम्र 30 साल से कम है। ऐसे में हम तेजी से विकास की ओर बढ़ सकते हैं लेकिन दुर्भाग्य से हम अपने पड़ोसी देश भारत से पीछड़ गए हैं।

चीन का भी किया जिक्र

इमरान ने आगे कहा कि पाकिस्तान में समृद्धि तब तक नहीं आएगी जब तक देश में पैसा नहीं आएगा। चीन का जिक्र करते हुए इमरान खान ने कहा कि 40 साल पहले चीन की क्या स्थिती थी ओर आज वो कहां है। चीन ने अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए 2 काम किए। पहला ये कि उसने देश में मौजूद सभी भ्रष्टाचार को खत्म किया और मंत्री लेवल के 450 लोगों को जेल में डाल दिया और दूसरा काम ये कि उसने देश को बढ़ाने और गरीबी से निकालने के लिए कड़े कदम उठाए। उन्होंने भी अपने निर्यात पर सही ध्यान दिया।