newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Paksitan: पुलवामा पर कबूलनामे के बाद इमरान खान की इस मंत्री ने भारत विरोध को लेकर खोला ये ‘बड़ा राज’

Pakistan: फिरदौस(Firdous) पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी(PPT) की सरकार में भी केंद्रीय मंत्री रह चुकी हैं। अप्रैल 2019 में इमरान खान(Imran Khan) ने अपनी सरकार में उन्हें सूचना और प्रसारण मंत्रालय में स्पेशल असिस्टेंट का पद दिया था।

नई दिल्ली। पाकिस्तान अक्सर भारत विरोधी बातों के लिए चर्चा में बना रहता है। माना जाता है कि अगर पाक के पास भारत का विरोध करने का मुद्दा ना हो तो दुनिया में पाकिस्तान की बात ही ना हो। ऐसे में भारत विरोधी बातें करने में पाकिस्तानी नेता एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। पुलवामा आतंकी हमले पर पाक के कूबलनामे को बाद अब पाकिस्तान ने माना है कि पाकिस्तान में नेताओं की राजनीति भारत विरोध पर टिकी हुई है। इसको लेकर पाक पीएम इमरान खान सरकार (Imran Khan Government) की मंत्री ने खुद कबूल की है। बता दें कि इमरान खान के करीबियों में शुमार फिरदौस आशिक अवान (Firdous Ashiq Awan) ने कहा कि पाकिस्तान में एंटी इंडिया सेंटीमेंट का चूरन सबसे ज्यादा बिकता है। आशिक अवान ने साफ तौर पर कहा है कि भारत का विरोध करना ही हमारी रोजी-रोटी है। इसलिए सभी राजनेता इस मुद्दे को सबसे ज्यादा उछालते हैं।

india pakistan

बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया ARY News के साथ बातचीत में पाकिस्तानी पंजाब सूबे की सूचना और संस्कृति मामलों की स्पेशल असिस्टेंट फिरदौस आशिक अवान ने ये बातें कही। एंकर ने जब उनसे सवाल किया कि हमने क्या गद्दारी, भारत, मोदी जैसे मुद्दों का हर जुमले में इस्तेमाल करना बहुत आम नहीं कर दिया है?

Ashiq Awan

इस सवाल के जवाब में फिरदौस आशिक अवान ने कहा, ‘एंटी इंडिया सेंटीमेंट्स हमारे आवाम के लिए वो चूरन सबसे ज्यादा बिकता है। जो सबसे ज्यादा बिकता हो लोग उसी को सबसे ज्यादा बेचते भी हैं। यह केवल सरकार ही नहीं, बल्कि सभी लोग कर रहे हैं।’ विपक्ष ने तो ऐसे-ऐसे मसाले बेचे हैं जो मोदी के लिए मजेदार और लजीज हैं।

बता दें कि फिरदौस पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार में भी केंद्रीय मंत्री रह चुकी हैं। अप्रैल 2019 में इमरान खान ने अपनी सरकार में उन्हें सूचना और प्रसारण मंत्रालय में स्पेशल असिस्टेंट का पद दिया था। वहीं पाक पीएम इमरान खान की सोच पर गौर करें तो उनका एक भी दिन ऐसा नहीं होता है जब वो भारत विरोधी बयानबाजी ना करें।