newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: बेनकाब हुआ PAK, 12 आतंकी संगठनों को पनाह दे रहा पाकिस्तान, अमेरिकी रिपोर्ट से सच आया सामने

Pakistan: हमेशा भारत पर सवाल खड़े करने वाला पाकिस्तान आंतक का पनाहगाह है यह तो सभी जानते हैं। पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है, यह किसी से छुपा नहीं है, वहीं अब यह बात खुलकर सामने आ गई है।

नई दिल्ली। हमेशा भारत पर सवाल खड़े करने वाला पाकिस्तान आंतक का पनाहगाह है यह तो सभी जानते हैं। पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है, यह किसी से छुपा नहीं है, वहीं अब यह बात खुलकर सामने आ गई है। सामने सच में यह भी पता चला है कि पाकिस्तान किसी एक नहीं बल्कि पूरे 12 विदेशी आतंकी संगठनों को पनाह दे रहा है। दरअसल आतंकवाद पर अमेरिकी कांग्रेस की एक हालिया रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान आतंकियों का पनाहगाह है। ‘कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इन विदेशी आतंकवादी संगठनों में भारत पर हमले के इरादे रखने वाले लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे पांच आतंकी संगठन भी शामिल हैं।

Imran khan

CRS रिपोर्ट अमेरिका में हुई क्वाड मीटिंग वाले दिन सार्वजनिक हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में पनाह पाने वाले आतंकी संगठनों को पांच तरह से बांटा जा सकता है। इनमें कुछ वैश्विक खतरे, अफगानिस्तान के लिए खतरे, भारत- और कश्मीर के लिए खतरे, घरेलू रूप से खतरे, और सांप्रदायिक (शिया-विरोधी) रूप के खतरे वाले शामिल हैं।

पाकिस्तान को लेकर आई CRS रिपोर्ट की मानें तो इनमें से कुछ आतंकी संगठन 1980 के दशक से अस्तित्व में आए हुए हैं। जैसे लश्कर-ए-तैयबा का गठन 1980 के दशक में पाकिस्तान में हुआ था। वहीं साल 2001 में इसे विदेश आतंकी संगठन (एफटीओ) के रूप में भी चिह्नित किया गया। लश्कर ही वह आतंकी संगठन था जिसने भारत में मुंबई हमले (2008) को अंजाम दिया था। वहीं जैश ए मोहम्मद संगठन को कश्मीरी आतंकी मसूद अजहर ने बनाया था।