newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Political Crisis: अविश्वास प्रस्ताव और संसद भंग पर सुनवाई हुई पूरी, आज रात 8 बजे SC सुनाएगा फैसला

Pakistan: राजनीतिक संकट के बीच पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई खत्म हो गई है। सुप्रीम कोर्ट में पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति के पत्र का जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि अक्टूबर 2022 में आयोग चुनाव कराने के लिए तैयार है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान में इमरान खान सरकार और विपक्ष की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गई है। राजनीतिक संकट के बीच पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई खत्म हो गई है। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। बताया जा रहा है कि पाक कोर्ट रात आठ बजे अपना फैसला सुना सकती है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट में पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति के पत्र का जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने कहा है कि अक्टूबर 2022 में आयोग देश में चुनाव कराने के लिए तैयार है। इलेक्शन कमीशन का कहना है कि उसे चुनाव की तैयारी के लिए लगभग चार महीने का समय चाहिए। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आम चुनाव पर महत्वपूर्ण परामर्श के लिए राष्ट्रपति के साथ बैठक बुलाएं। इसके बाद इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

gulzar ahmed and Imran khan

बता दें कि, यह सुनवाई डिप्टी स्पीकर के उस आदेश के खिलाफ विपक्ष की ओर से दायर याचिका पर हो रही थी, जिसमें इमरान सरकार के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया था। इसके बाद ही इमरान खान के इशारे पर राष्ट्रपति ने  पाकिस्तान की संसद को भी भंग कर दिया था और 90 दिनों के अंदर चुनाव कराने की मांग हुई थी।

पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो पाक की सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इमारन खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर डिप्टी स्पीकर नेशनल असेंबली का फैसला गलत था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट परिसर की सुरक्षा के लिए कंमाड़ो को तैनात किया गया है।

गौरतलब है कि इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट ने झटका देते हुए ‘विदेशी साजिश’ वाले आरोप पर सबूत मांगे थे। विदेशी साजिश वाली जिस कथित चिट्ठी को रैलियां में दिखाकर इमरान खान पाकिस्तान की जनता की सहानुभूति बटोरना चाहते थे, अब सर्वोच्च न्यायालय में इमरान सरकार को उसी चिट्ठी को लेकर फजीहत उठानी पड़ रही है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान बुधवार को कथित ‘विदेशी साजिश’ के बारे में और जानकारी के लिए सरकार से राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक के मिनट्स (ब्योरा) मांगे हैं।