newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: पाकिस्तान में सेना और सरकार की खोली पोल तो वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर कर दिए गए ऑफ एयर

Pakistan: बता दें कि पाकिस्तान के जिओ न्यूज के लिए काम करने वाले पत्रकार हामिद मीर इन दिनों एक दूसरे पत्रकार की गिरफ्तारी के खिलाफ जमकर आवाज उठा रहे थे। हाल ही में मीर ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में पत्रकार असद तूर पर तीन ‘अज्ञात’ व्यक्तियों के हमले के खिलाफ पत्रकारों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में एक उग्र भाषण दिया था।

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के जाने-माने पत्रकार हामिद मीर (Hamid Mir) के खिलाफ कार्रवाई किए जाने पर इमरान सरकार विवादों में फस गई है। दरअसल हामिद मीर को पाकिस्तानी सेना और सरकार के खिलाफ आवाज उठाने और सवाल पूछने के कारण न्यूज पढ़ने से रोक दिया गया है। इमरान सरकार द्वारा हामिद मीर के कार्यक्रम को ऑफ एयर किए जाने के फैसले पर अब लोगों में नाराजगी है। बता दें कि हामिद मीर ‘जिओ टीवी’ पर प्राइम टाइम ‘कैपिटल टॉक’ शो को होस्ट करते हैं। वहीं पत्रकार मीर ने खुद ट्विटर पर इसकी पुष्टि की है। मीर ने कहा कि ये उनके लिए नया नहीं है, क्योंकि उन्होंने ‘परिणामों’ के बावजूद लड़ने की कसम खाई है।

बता दें कि पाकिस्तान के जिओ न्यूज के लिए काम करने वाले पत्रकार हामिद मीर इन दिनों एक दूसरे पत्रकार की गिरफ्तारी के खिलाफ जमकर आवाज उठा रहे थे। हाल ही में मीर ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में पत्रकार असद तूर पर तीन ‘अज्ञात’ व्यक्तियों के हमले के खिलाफ पत्रकारों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में एक उग्र भाषण दिया था। जिसमें उन्होंने इमरान सरकार और सेना के खिलाफ जमकर हमला बोला था।

वहीं पत्रकार असद तूर पर हमला होने के बाद मीर ने सेना की तीखी आलोचना की जिसके बाद इमरान सरकार ने उन्हें अनिश्चितकाल के लिए ऑफ एयर कर दिया है।