newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस को लेकर पेइचिंग सरकार का फैसला, विदेश से आने वाले लोगों को रखेंगे अलग

कोरोनावायस को लेकर पेइचिंग सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। शहर के उप महासचिव छन पेई का कहना है कि वर्तमान में विदेशों से आ रहे व्यक्ति पेइचिंग में महामारी की रोकथाम और नियंत्रण में सब से प्रमुख खतरा बन चुके हैं।

बीजिंग। कोरोनावायस को लेकर पेइचिंग सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। शहर के उप महासचिव छन पेई का कहना है कि वर्तमान में विदेशों से आ रहे व्यक्ति पेइचिंग में महामारी की रोकथाम और नियंत्रण में सब से प्रमुख खतरा बन चुके हैं। विदेशों से आई महामारी की रोकथाम करने के लिये 16 मार्च से विदेशों से पेइचिंग में आने वाले सभी व्यक्तियों को 14 मार्च तक अलग जगह पर रखा जाएगा।

beijing corona 2

छन पेई ने कहा कि केंद्रित अवलोकन स्थलों में चिकित्सक व व्यावसायिक कर्मचारी तैनात हैं। वह नियमित रूप से लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी करते हैं। अगर समस्या हो, तो ठीक समय पर इस का समाधान किया जा सकेगा।

beijing corona

अलगाव व अवलोकन के दौरान अलगाव वाले व्यक्तियों को खुद खर्च करना होगा। उन लोगों को कानून के आधार पर सजा दी जाएगी, जो अपनी बीमारी की स्थिति को छिपाकर महामारी का फैलाव करते हैं।

beijing corona 3
एनसीपी के इलाज में विदेशों से आए व्यक्तियों के खर्च की चर्चा में छन पेई ने कहा कि चीन में बुनियादी चिकित्सा बीमा में शामिल व्यक्तियों को, जो देश में वापस लौटने के दौरान एनसीपी का पुष्ट मामला या संदिग्ध मामला बने, इलाज करने में खर्च करने की जरूरत नहीं है। बाकी लोगों को, जो बुनियादी चिकित्सा बीमा में शामिल नहीं हैं, अपना खर्च उठाना पड़ेगा। व्यवसाय बीमा में शामिल लोग संबंधित नीति नियम के अनुसार खर्च करते हैं।