newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Philippine Air Force Plane Crash: दक्षिणी फिलीपींस में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, 85 लोग थे मौजूद

Philippine Air Force Plane Crash: दक्षिणी फिलीपींस में एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। फिलीपींस एयरफोर्स का एक सी-130 विमान में 85 लोग सवार थे। फिलीपींस सशस्त्र बलों के प्रमुख सिरिलेटो सोबेजाना ने इसकी पुष्टि की है।

नई दिल्ली। दक्षिणी फिलीपींस में एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। फिलीपींस एयरफोर्स का एक सी-130 विमान में 85 लोग सवार थे। फिलीपींस सशस्त्र बलों के प्रमुख सिरिलेटो सोबेजाना ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रविवार को दक्षिणी फिलीपींस में एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

philipian plane crash

सिरिलेटो सोबेजाना के मुताबिक, इस विमान में कम से कम 85 लोग मौजूद थे। इस विमान का नाम सी-130 है, अबतक इस विमान के जलते हुए मलबे से 40 लोगों को बचा लिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सैन्य विमान लैंड करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान ये क्रैश हो गया। अभी तक विमान के जल रहे मलबे से कम से कम 40 लोगों बचाया गया है। सिरिलिटो सोबेजाना ने कहा कि मदद के लिए टीम मौके पर पहुंच गया है। हम इस बात की दुआ कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा जानें बचाई जा सकें।

हालांकि अभी तक इस हादसे में हताहत होने वाले लोगों की जानकारी सामन नहीं आई है। विमान में सवार अधिकतर लोग हाल ही में सैन्य ट्रेनिंग लेकर ग्रेजुएट हुए थे।