newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BRICS Summit 2020 : सीमा विवाद के बीच पहली बार इस दिन आमने-सामने होंगे पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति

BRICS Summit 2020 : पिछले कई महीनों से पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच लगातार तनाव बना हुआ है। सीमा पर तनातनी के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एलएसी पर तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) की आगामी 17 नवंबर को ब्रिक्स की बैठक में आमने-सामने हो सकते हैं।

नई दिल्ली। पिछले कई महीनों से पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच लगातार तनाव बना हुआ है। सीमा पर तनातनी के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एलएसी पर तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) की आगामी 17 नवंबर को ब्रिक्स की बैठक में आमने-सामने हो सकते हैं। बता दें कि अप्रैल में शुरू हुए सीमा विवाद के बाद दोनों नेताओं की यह पहली बैठक होगी। हालांकि दोनों की ये मुलाकात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल ही होगी।

Narendra Modi Xi jin ping

17 नवंबर को ब्रिक्स देशों की वर्चुअल मीटिंग  होगी। BRICS देशों में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं। भारत में रूसी दूतावास के हवाले से बताया गया कि इस बार का थीम ‘ब्रिक्स पार्टनरशिप फॉर ग्लोबल स्टैबिलिटी, शेयर्ड सिक्यॉरिटी ऐंड इनोवेटिव ग्रोथ’ होगा।

Brics

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने समकक्ष से रूस में मुलाकात कर चुके हैं। इसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी रूस में चीन के विदेश मंत्री से बात की थी, जिसके बाद सीमा विवाद को सुलझाने के लिए पांच सूत्रीय एजेंडे पर समहति बनी थी।

Rajnath Singh

बता दें कि भारत और चीन के बीच लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गतिरोध बना हुआ है। जिससे दोनों के रिश्तों में महत्वपूर्ण रूप से तनाव आया है। विवाद के हल के लिये दोनों पक्षों ने कई दौर की कूटनीतिक और सैन्य वार्ता की हैं। हालांकि गतिरोध को दूर करने में कोई सफलता नहीं मिल सकी।