newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुफ्त व्यापार समझौते पर स्कॉट मॉरिसन ने जताई खुशी, PM मोदी के लिए बनाया ये खास पकवान

तो मसले तफसील से समझने से पहले थोड़ा फ्लैश बैक में चलते हैं। कल यानी की विगत शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुफ्त व्यापार को लेकर कुछ उपबंधों पर समझौता हुआ। इस हस्ताक्षर के उपरांत भारत से 6000 से अधिक वस्तुओं का ऑस्ट्रेलिया को ड्यूटी फ्री निर्यात संभव हो सकेगा।

नई दिल्ली। अगर आप वैश्विक मंच पर चल रही हर छोटी-बड़ी गतिविधियों से वाकिफ होंगे, तब तो आपको ये पता ही होगा कि पिछले कुछ दिनों से किस तरह पाकिस्तानी वजीर-ए-आजम इमरान खान भारतीय विदेश नीति ने नाम तारीफों के कसीदे पढ़ने में मशगूल हैं। और अगर इसका श्रेय किसी को जाता है, वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। विगत 8 साल वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने जिस तरह विदेश नीति के मोर्चे पर काम किया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है। अगर आपको ध्यान हो तो रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर जिस तरह भारत ने अपने सदाबाहर मित्र रूस को लेकर अपना रुख बरकरार रखा है, उसे लेकर विश्व का कोई मुल्क खुलकर भारत की मुखालफत नहीं कर सका है। जिसका जिक्र भी कई बार राजनीतिक संकट से जूझ रहे इमरान अपनी तकरीरों में कर चुके हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस रिपोर्ट में विदेश नीति के नाम क्यों तकरीरों की दरिया बहाई जा रही हैं। आखिर मजारा क्या है।

India and Australia sign economic cooperation and trade agreement

तो मसले तफसील से समझने से पहले थोड़ा फ्लैश बैक में चलते हैं। कल यानी की विगत शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुफ्त व्यापार को लेकर कुछ उपबंधों पर समझौता हुआ। इस हस्ताक्षर के उपरांत भारत से 6000 से अधिक वस्तुओं का ऑस्ट्रेलिया को ड्यूटी फ्री निर्यात संभव हो सकेगा। जिसमें टेक्सटाइल, अपैरल, फर्नीचर, मशीनरी आदि शामिल हैं। लिहाजा इस समझौते हुए पर अपने हर्ष को प्रकट करते हुए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इसे अपने खास अंदाज में सेबिब्रेट किया है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। मॉरिसन ने अपनी खुशी बयां करने के लिए पीएम मोदी के लिए खिचड़ी बनाई है, जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की है।

साथ ही उन्होंने लिखा है कि  “आज खिचड़ी बनाई है, जो कि गुजरात प्रांत के मेरे प्रिय मित्र प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की पसंदीदा डिश है। बता दें अक्सर पीएम मोदी अपने गृहनगर गुजरात जाने के बाद अपनी मां के साथ खिचड़ी का स्वाद जरूर चखते हैं। ध्यान रहे कि जब कभी-भी पीएम मोदी ने गुजरात अपनी मां से मुखातिब होने जाते हैं, तो खिचड़ी का जायका चखना कतई नहीं भूलते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए उनके मित्र व ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने उनके लिए यह खिचड़ी पकाई है।