newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत और नेपाल के संबंधों में आएगी मजबूती, शेर बहादुर देउबा ने जीता विश्वास मत, PM मोदी ने दी बधाई

ओली सरकार के दौरान पटरी से उतरे भारत-नेपाल संबंध फिर मजबूत होने जा रहे हैं। इसकी वजह है वहां शेर बहादुर देउबा की सरकार का विश्वास मत हासिल करना। देउबा के विश्वास मत हासिल कर लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है।

काठमांडू/नई दिल्ली। ओली सरकार के दौरान पटरी से उतरे भारत-नेपाल संबंध फिर मजबूत होने जा रहे हैं। इसकी वजह है वहां शेर बहादुर देउबा की सरकार का विश्वास मत हासिल करना। देउबा के विश्वास मत हासिल कर लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है।
नेपाली संसद में देउबा सरकार के पक्ष में 165 और विरोध में 83 वोट पड़े। नेपाली सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शेर बहादुर देउबा को 13 जुलाई को नेपाल का पीएम बनाया गया था। वह इस पद पर पांचवीं बार बैठे हैं, जो एक रिकॉर्ड है।

india nepal flag

नेपाली कांग्रेस के 61 और नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) के 48 सदस्यों के साथ देउबा की साझा सरकार बनी है। संसद में केपी शर्मा ओली की पार्टी सीपीएन-यूएमएल के 121 और जनता समाजवादी पार्टी के 32 मेंबर हैं।

सीपीएन-यूएमएल के 26 सांसद पूर्व पीएम माधव नेपाल के करीबी हैं। इन्होंने देउबा सरकार के विश्वास मत का समर्थन किया है। जनता समाजवादी पार्टी के यादव गुट ने भी देउबा के पक्ष में वोट दिया।

विश्वास मत हासिल करने के बाद देउबा को पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को बधाई और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। मैं उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं। इस पर देउबा ने ट्वीट कर आभार जताया और लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, बधाई देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं दोनों देशों और लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।