newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shootout in Mexico: मेक्सिको के बार में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी की वारदात में 6 महिलाओं सहित 12 लोगों की मौत

Mexico firings : रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 6 महिलाओं और 6 पुरुषों की मौत हो चुकी है। फिलहाल अज्ञात हमलावर की तलाश जारी है। पुलिस इस घटनाक्रम को गैंगवार के एंगल से भी जोड़कर देख रही है।

मैक्सिको। अपने हथियारों और गैंगस्टर के लिए दुनिया भर में विख्यात मेक्सिको एक बार फिर चर्चाओं में है, क्योंकि हाल ही में मेक्सिको में एक शराब के बार पर ताबड़तोड़ गोलियां चली है जिसके बाद इलाके में दहशत फैला हुआ है। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि मेक्सिको के गुआनाजुआतो में इरापुआटो शहर में अज्ञात बंदूकधारियों ने 12 लोगों को घातक रूप से गोली मार दी। अचानक शुरू हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से आस-पास मौजूद लोग भी दहल गए हैं। इस पर सूचना देते हुए स्टेट गवर्नमेंट द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, ‘सुरक्षाकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पैरामेडिक्स ने तीन घायल लोगों का इलाज किया और छह पुरुषों और छह महिलाओं की मौत की पुष्टि की।’ साथ ही इस बयान में ये भी कहा गया है कि जिम्मेदार लोगों के लिए तलाशी अभियान जारी है।

वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 6 महिलाओं और 6 पुरुषों की मौत हो चुकी है। फिलहाल अज्ञात हमलावर की तलाश जारी है। पुलिस इस घटनाक्रम को गैंगवार के एंगल से भी जोड़कर देख रही है। आरोपी हमलावर ने गुआनाजुआतो स्टेट की इरापुआतो सिटी में सामूहिक गोलीबारी की इस वारदात को अंजाम दिया। इस रिपोर्ट के अनुसार इस वारदात को हुए दो घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है पर अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि हमलावर ने इस जगह पर फोकस करते हुए इन लोगों को ही टारगेट क्यों किया? यानी बंदूकधारी हमलावर ने ऐसा क्यों किया इसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

अमेरिकी न्यून चैनल बीएनओ न्यूज ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी कि कुछ बंदूकधारियों ने ग्युरेरो राज्य में सिटी हॉल में गोलियां चलाईं, जिसमें शहर के मेयर सहित एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए। कई लोगों के घायल होने की भी पुष्टि की गई है।