newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Spacex Starship Launch: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स एक बार फिर लॉन्च करेगी सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप, ये है इसकी खासियत

इससे पहले इस साल अप्रैल में स्पेसएक्स ने स्टारशिप को लॉन्च किया था, लेकिन ये परीक्षण विफल हो गया था। एलन मस्क आने वाले दिनों में मंगल और अन्य ग्रहों पर इंसान को भेजना चाहते हैं। उनकी इस योजना के सफल होने के लिए स्टारशिप की लॉन्चिंग भी सफल होना जरूरी है।

केप कैनेवरल। अमेरिका के केप कैनेवरल से एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स एक बार फिर दुनिया का अब तक का सबसे ताकतवर यानी सुपर हेवी रॉकेट लॉन्च करने जा रही है। इस सबसे ताकतवर रॉकेट का नाम एलन मस्क ने स्टारशिप रखा है। जानकारी के मुताबिक स्पेसएक्स के इंजीनियर और वैज्ञानिक नासा की लॉन्चिंग पैड से 17 नवंबर को स्टारशिप की लॉन्चिंग कर सकते हैं। अभी तक हालांकि इसका अप्रूवल नहीं मिला है। इससे पहले इस साल अप्रैल में स्पेसएक्स ने स्टारशिप को लॉन्च किया था, लेकिन ये परीक्षण विफल हो गया था। एलन मस्क आने वाले दिनों में मंगल और अन्य ग्रहों पर इंसान को भेजना चाहते हैं। उनकी इस योजना के सफल होने के लिए स्टारशिप की लॉन्चिंग भी सफल होना जरूरी है। इस बार स्टारशिप की लॉन्चिंग कर स्पेसएक्स पिछली गलतियों को दूर करने की कोशिश करने वाली है। सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप को पूरी तरह रियूजेबल लॉन्च सिस्टम वाला बनाया गया है। यानी इस रॉकेट का इस्तेमाल बार-बार किया जा सकता है।

starship 2

स्टारशिप की लॉन्चिंग सफल रहने पर इंसान और चीजों को धरती की कक्षा, चांद और मंगल ग्रह तक आसानी से पहुंचाया जा सकेगा। सुपर हेवी रॉकेट होने के कारण ये स्टारशिप काफी कम वक्त में अपना लक्ष्य भी तय कर लेगा। अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन यानी एफएए ने स्टारशिप के पहले हुए हादसे की जांच पूरी कर ली है। अक्टूबर में एफएए ने स्टारशिप सुपर हेवी लाइसेंस की सुरक्षा समीक्षा की थी। अब भी इस रॉकेट के बारे में कुछ समीक्षाएं बाकी बताई जा रही हैं। इसी वजह से उसे अप्रूवल नहीं मिला है। अब आपको स्टारशिप रॉकेट के बारे में बताते हैं। आम तौर पर अब तक बनाए जाने वाले रॉकेटों में तीन मुख्य इंजन और दो या तीन स्ट्रैप ऑन बूस्टर लगाए जाते रहे हैं। जबकि, एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने स्टारशिप में 33 रैप्टर इंजन लगाए हैं। ये इंजन ऑक्सीजन और तरल मीथेन के मिश्रण से चलते हैं।

starship 3

स्पेसएक्स का स्टारशिप रॉकेट 118 मीटर ऊंचा है और इसका वजन भी 4400 टन है। इस तरह ये काफी भारी भी है। ज्यादा संख्या और ताकत के इंजन होने के कारण स्टारशिप से भारी वजन की चीजें भी अंतरिक्ष में भेजी जा सकती हैं। एलन मस्क ने पहले कहा था कि स्टारशिप से अंतरिक्ष उड़ान में बड़ा बदलाव आएगा। इसी दिशा में उनकी कंपनी लगातार काम कर रही है।