newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghanistan Crisis: पंजशीर पर तालिबान ने लहराया अपना झंडा लगाया, तस्वीर आई सामने, NRF के चीफ कमांडर की भी मौत

Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) ने पंजशीर घाटी (Panjshir Valley) पर अपना कब्जा कर लिया है। पंजशीर से जो तस्वीरें सामने आ रही है, उसे देख पता चलता है कि वहां तालिबान ने अपना कब्जा कर लिया।

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) ने पंजशीर घाटी (Panjshir Valley) पर अपना कब्जा कर लिया है। पंजशीर से जो तस्वीरें सामने आ रही है, उसे देख पता चलता है कि वहां तालिबान ने अपना कब्जा कर लिया। तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें दिख रहा है कि तालिबान ने पंजशीर की धरती पर अपना झंडा लहरा दिया है।तालिबान ने खुद भी दावा किया कि उसने पंजशीर को पूरी तरह से जीत लिया है।

NRF ने तालिबान के दावे को किया खारिज

जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसके मुताबिक पंजशीर में तालिबान का झंडा लगा हुआ है, वहीं दूसरी में तालिबानी पंजशीर गवर्नर ऑफिस के बाहर खड़े दिख रहे हैं। हालांकि अफगान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के करीबी ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि तालिबान का ये दावा झूठा है। उनका कहना है कि रेजिस्टेंस फोर्स पहाड़ियों से पंजशीर का रक्षा कर रही है। ये भी दावा किया गया है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स भी उनपर हमले कर रही है।

TALIBAN

NRF के चीफ कमांडर की भी मौत

वहीं, तालिबान की तरफ से एक दावा और किया गया है। जिसमें कहा गया है कि उन्होंने रजिस्टेंस फोर्स (नॉर्दन अलायंस) के चीफ कमांडर सालेह मोहम्मद को भी मार गिराया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत को पूरी तरह जीत लिया है।

यहां बता दें, कि पंजशीर को छोड़कर लगभग पूरे अफगानिस्तान में तालिबान ने अपना कंट्रोल हासिल कर लिया है। तालिबान की ओर से इस हफ्ते तक अफगान में सरकार बनाई जा सकती है।

UN को अमरुल्लाह सालेह ने लिखा पत्र

संयुक्त राष्ट्र (UN) को अफगान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने पत्र भी लिखा है। पत्र में कहा गया है कि तालिबान ने पंजशीर में जरूरी सामानों की सप्लाई रोक दी है, जिससे अमानवीय संकट खड़ा हो गया है। आगे ये भी कहा गया है कि अगर UN की ओर से उनकी बातों को नजरअंदाज किया जाता है तो पंजशीर में मानवीय तबाही होगी।