newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shahbaz Sharif: पीएम शहबाज शरीफ ने माना कि आतंकवाद है पाकिस्तान का बड़ा मसला, बोले- हमें अब गलती नहीं करनी

शरीफ ने कहा कि मेरे पास पुलिसकर्मियों के मारे जाने पर शोक जताने के लिए शब्द नहीं हैं। उन्होंने बहादुरी से मुकाबला किया। मैं मृतकों के परिवारों से संवेदना जताता हूं। पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने भी पुलिसवालों पर आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने चीफ सेक्रेटरी और खैबर प्रांत के आईजी से रिपोर्ट मांगी है।

इस्लामाबाद। भारत समेत कई जगह पाकिस्तान के आतंकी कहर बरपाते रहे, लेकिन उनके मुल्क ने इस तरफ से आंख मूंद रखी थी। अब चौतरफा घिरे पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने माना है कि पाकिस्तान का बड़ा मसला आतंकवाद है। शहबाज शरीफ ने खैबर पख्तूनवा प्रांत के लक्की मरवात में पुलिस वैन पर आतंकी हमले की निंदा की। पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में 6 पुलिसकर्मी मारे गए। हमले के वक्त ये पुलिसकर्मी छापा मारने जा रहे थे। शहबाज शरीफ ने इस हमले के बारे में कहा कि पाकिस्तान की मुख्य समस्याओं में से एक आतंकवाद है। हमें अब इस दिशा में कोई गलती नहीं करनी है।

शरीफ ने कहा कि मेरे पास पुलिसकर्मियों के मारे जाने पर शोक जताने के लिए शब्द नहीं हैं। उन्होंने बहादुरी से मुकाबला किया। मैं मृतकों के परिवारों से संवेदना जताता हूं। पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने भी पुलिसवालों पर आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने चीफ सेक्रेटरी और खैबर प्रांत के आईजी से रिपोर्ट मांगी है। राणा सनाउल्लाह ने पुलिस वैन पर हमला किए जाने के बारे में चिंता जताई। बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान काफी सक्रिय है। ये पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में आए दिन हमले करता है।

rana sanaullah pakistan
पाकिस्तान में शहबाज शरीफ सरकार के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह

पाकिस्तान की सरकार कई बार टीटीपी से बातचीत कर चुकी है, लेकिन आतंकवादी घटनाओं को रोकने में नाकाम रही है। इस साल मई में दोनों के बीच संघर्ष विराम पर समझौता हुआ था, लेकिन टीटीपी के आतंकी अब भी हमले करते हैं। पाकिस्तान की सेना भी कई बार आतंकियों पर कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन अब तक आतंकवाद का सफाया नहीं किया जा सका है। आतंकियों को पनाह देने पर पाकिस्तान के खिलाफ भारत और अमेरिका समेत तमाम देश बोलते रहे हैं। यहां आतंकवाद किस तरह पनाह पाता है, ये इससे पता चलता है कि अल-कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन भी पाकिस्तान में ही मारा गया था।