newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Elon Musk On Jack Dorsey: ‘हमें हर कानून मानना होगा’, मोदी सरकार पर आरोप लगाने वाले जैक डॉर्सी को मस्क ने दिखाया आईना

जैक डॉर्सी ने आरोप लगाया था कि किसान आंदोलन के दौरान ट्विटर पर मोदी सरकार ने दबाव डाला। जैक का ये भी आरोप था कि ट्विटर के कर्मचारियों को गिरफ्तार करने और कंपनी का भारत स्थित दफ्तर बंद करने की भी धमकी सरकार ने दी थी। संचार राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जैक डॉर्सी के आरोपों को झूठा बताया था।

न्यूयॉर्क। ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी का नाम लिए बगैर उनको नसीहत दी है। जैक डॉर्सी ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि किसान आंदोलन के दौरान मोदी सरकार ने ट्विटर को दबाव में लेने की कोशिश की। इसी मसले पर इंडिया टुडे की पत्रकार ने जब आज न्यूयॉर्क में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बाहर निकले एलन मस्क से प्रतिक्रिया जाननी चाही, तो ट्विटर के मालिक ने जैक डॉर्सी को आईना दिखाने के अंदाज में कहा कि हम पूरी दुनिया पर अमेरिका को तो नहीं थोप सकते। एलन मस्क ने कहा कि हमारे पास कोई और रास्ता नहीं है, सिवाय इसके कि हम स्थानीय सरकारों के बनाए नियमों का पालन करें।

jack dorsey
ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी।

एलन मस्क ने जैक डॉर्सी का नाम लिए बगैर उनको और भी नसीहत दी। मस्क ने कहा कि अगर हम स्थानीय कानून का पालन नहीं करेंगे, तो हमें बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कानून मानते हुए हम अभिव्यक्ति की आजादी के लिए बेहतर तरीके से काम करते रहेंगे। एलन मस्क के इस बयान के बाद जैक डॉर्सी के आरोपों को लेकर भारत में विपक्षी दल जिस तरह मोदी सरकार पर हमलावर हुए थे, उनको भी तगड़ा जवाब मिल गया है। जैक डॉर्सी ने आरोप लगाया था कि किसान आंदोलन के दौरान ट्विटर पर मोदी सरकार ने दबाव डाला। जैक का ये भी आरोप था कि ट्विटर के कर्मचारियों को गिरफ्तार करने और कंपनी का भारत स्थित दफ्तर बंद करने की भी धमकी सरकार ने दी थी। सुनिए एलन मस्क ने क्या कहा।

जैक डॉर्सी के आरोपों पर संचार राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पलटवार किया था। चंद्रशेखर ने बताया था कि किस तरह जैक के वक्त ट्विटर लगातार सरकारी कानूनों को नहीं मानता था। संचार राज्य मंत्री ने कहा था कि जैक डॉर्सी ट्विटर का दफ्तर बंद करने या कर्मचारियों की गिरफ्तारी की धमकी का जो भी दावा कर रहे हैं, वो सरासर झूठ है। राजीव चंद्रशेखर के बाद दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने भी बताया था कि उस वक्त ट्विटर के भारत स्थित एमडी ने किस तरह कंपनी से ही पल्ला झाड़ लिया और गुमराह तक करने की कोशिश की।