newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: फिर लीक हुआ PM शहबाज शरीफ का ऑडियो, खास पद दिलाने को लेकर हो रही बातचीत!

Pakistan: द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट की मानें तो ऑडियो में शहबाज शरीफ कह रहे हैं कि..नहीं..नहीं..ऐसा कुछ नहीं है…इस बारे में बिलावल भुट्टो ने मुझसे बात की थी।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इन दिनों एक ऑडियो को लेकर चर्चा में हैं। पीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है जिसमें वो किसी शख्स से बात करते हैं। ऑडियो में शख्स  PM शहबाज से पीएमओ में खास पद देने की मांग कर रहा है लेकिन दोनों के बीच बात बनती नहीं दिख रही है। क्योंकि शहबाज बार-बार बिलावल भुट्टो की बात कर करके डिमांड को टालने की बात कर रहे हैं। ऑडियो लीक होने के बाद पीएम आवास और कार्यालय की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है। तो चलिए पहले जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

पीएम आवास और कार्यालय की सुरक्षा में सेंध

द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट की मानें तो ऑडियो में शहबाज शरीफ कह रहे हैं कि..नहीं..नहीं..ऐसा कुछ नहीं है…इस बारे में बिलावल भुट्टो ने मुझसे बात की थी। दूसरी तरफ से आवाज आती है कि हमें जफर महमूद और जहांजेब साहिब को भी लाना होगा और उसके बाद भी मैं आपको आखिरी संख्या बता पाऊंगा…। मैं आपको जल्द ही एक पोर्टफोलियो भेजने वाला हूं..ये कराची से ताल्लुक रखते हैं। ऑडियो सामने आने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये डील पीएमओ में जगह पाने के लिए की जा रही है।  इस ऑडियो के वायरल होने के बाद पीएम आवास और कार्यालय की सुरक्षा सवालों के घेरे में है क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं है जब कार्यालय से कोई क्लिप लीक हुआ हो।

पहले भी लीक हो चुका है ऑडियो

इससे पहले भी  एक अफसर और शहबाज शरीफ का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था जिसमें दोनों भारत देश का जिक्र करते नजर आए थे। अफसर बातचीत में शहबाज से कहता है कि मरियम नवाज के दामाद भारत से एक पॉवर प्लांट इम्पोर्ट करने वाले हैं और इस काम में मरियम मदद करने वाली हैं। इस ऑडियों के लीक होने के बाद जांच कमेटी भी बनाई गई थी जिसके बाद मामले में किसी तरह की कोई गिरफ्तारी और पड़ताल नहीं हुई थी।