newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

COVID-19 Treatment: Pfizer की इस गोली से होगा कोरोना का इलाज, US ने दी मंजूरी, जानिए कीमत और किस उम्र के लोग कर सकेंगे इस्तेमाल

COVID-19 Treatment: फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से फाइजर की इस दवा को 12 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लेने की मंजूरी दी गई है। इस दवा का सेवन करने वाले बच्चों का वजन कम से कम 88 पाउंड (40 किलोग्राम) होना चाहिए।

नई दिल्ली। देश और दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी का सामना कर रहा है। भले ही अब इसकी रफ्तार भारत में थोड़ी कम हो गई हो लेकिन कई देशों में अब भी ये अपना कहर बरसा रहा है। इस बीच अब शक्तिशाली देश अमेरिका की कोविड-19 (pfizer pill)को घरेलू इस्तेमाल की इजाजत मिल गई है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि ये गोली कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए काफी सहायक रहेगी साथ ही नए वैरिएंट पर भी अपना असर दिखाएगी। बुधवार को फाइजर इंक ने बताया कि अमेरिकी खाद्य व औषधि प्रशासन की ओर से एंटीवायरल COVID-19 गोली को मंजूरी दे दी गई है। मंजूरी मिलने के बाद ये कोरोना वायरस के लिए पहला घरेलू उपचार हो सकेगा। इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि ये गोली वायरस के संक्रमण की गति को भी रोकने में सहायक है। एजेंसी के मुताबिक, फाइजर के क्लिनिकल परीक्षण के आंकड़ों से ये पता चलता है कि इसकी दो-दवाएं एंटीवायरल रेजिमेन गंभीर बीमारी वाले मरीजों में असरदार है। ये दवा अस्पताल में भर्ती होने वाले और मौत की संख्या रोकने में भी 90 फिसदी प्रभावी थी। हाल ही के लैब से मिले आंकड़ों से ये बात सामने आई है कि ये गोली कोरोना के नए वैरिएंट यानी ओमिक्रॉन पर भी असरदार है। बात अगर इसके इस्तेमाल की करें तो ये दवा ज्यादा गंभीर मरीजों और कम से कम 12 साल की उम्र के मरीजों में इलाज के लिए किया जा सकेगा।

Coronavirus

कंपनी की ओर से ये भी कहा गया है कि वो यूएस में तत्काल डिलीवरी शुरू करने के लिए तैयार है। अगले साल यानी 2022 में कंपनी अपने प्रोडक्शन को 80 मिलियन से बढ़ाकर 120 मिलियन तक करने की तैयारी में है। अमेरिकी सरकार ने फाइजर दवा की 10 मिलियन खुराक के लिए अनुबंध किया है जिसकी कीमत $530 प्रति कोर्स रखी गई है। बता दें, पुरानी एंटीवायरल दवा, फाइजर की गोलियां पैक्सलोविड ब्रांड नाम से बेची जाएंगी साथ ही इन गोलियों का सेवन कोरोना के लक्षणों की शुरुआत के तुरंत बाद पांच दिनों तक हर 12 घंटे में किया जाएगा। महामारी के प्रभावों से बचने के लिए अमेरिका के लोग इसे घर पर ही ले सकेंगे। काफी समय से इस पर काम चल रहा था। ये Paxlovid,शुरुआती COVID-19 संक्रमणों के इलाज में एक सस्ता और तरीका है। हालांकि शुरूआती आपूर्ति सीमित होगी।

US Corona

40 किलो वजन वाले ले सकेंगे ये दवा

फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से फाइजर की इस दवा को 12 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लेने की मंजूरी दी गई है। इस दवा का सेवन करने वाले बच्चों का वजन कम से कम 88 पाउंड (40 किलोग्राम) होना चाहिए। फाइजर का ये भी कहना है कि वो यूके, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों के साथ अनुबंध के तहत अगले साल वैश्विक स्तर पर 80 मिलियन कोर्स तैयार कर रही है।