newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Britain Cabinet: एक्शन में ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक, कैबिनेट में किया बड़ा फेरबदल, कई नए चेहरों की एंट्री

Britain Cabinet: कैबिनेट में ऋषि सुनक ने सुएला ब्रेवरमैन को भी जगह दी हैं जो आते ही चर्चा का विषय बन गई हैं। सुएला ब्रेवरमैन को कैबिनेट में गृह मंत्री का पद दिया गया है

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही ऋषि सुनक चर्चा में बने हुए हैं।  प्रधानमंत्री बनने से पहले ऋषि जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री थे लेकिन उन्होंने कुछ समय पहले ही इस्तीफा दे दिया है। अब ऋषि ब्रिटेन की सरकार को चलाने के लिए एक्शन मोड में आ चुके हैं और उन्होंने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करके सबको चौंका दिया है। उन्होंने कैबिनेट से कई पुराने मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया और साथ ही कुछ नए लोगों की एंट्री भी करवाई है। कहा जा रहा है कि ऋषि पीएम मोदी की तरह सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं और ब्रिटेन का विकास चाहते हैं। इसलिए उन्होंने कैबिनेट में कुछ नए चेहरों को जगह दी है।

भारतीय को लेकर दिया था विवादित बयान

कैबिनेट में ऋषि सुनक ने सुएला ब्रेवरमैन को भी जगह दी हैं जो आते ही चर्चा का विषय बन गई हैं। सुएला ब्रेवरमैन को कैबिनेट में गृह मंत्री का पद दिया गया है लेकिन हैरानी की बात ये है कि सुएला भारतीय मूल की है लेकिन फिर भी उन्होंने भारतीय को लेकर विवादित टिप्पणी दी थी। उन्होंने कहा था कि वीजा की अवधि खत्म हो जाने के बाद भी कई भारतीय  ब्रिटेन में ही रहते हैं। इस बयान की खूब आलोचना हुई थी। जिसके बाद उनको कैबिनेट में जगह मिलना थोड़ा हैरान कर देने वाला है। सुएला ब्रेवरमैन के अलावा कई ऐसे मंत्री हैं जिन पर सुनक ने भरोसा जताया है। ब्रिटेन कैबिनेट में  जेम्स क्लेवर्ली को भी स्थान मिला है। उन्हें विदेश सचिव नियुक्त का पद मिला है।

कई मंत्रियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता

इसके अलावा डोमिनिक राब को डिप्टी पीएम बनाया गया है जो पिछली बोरिस जॉनसन की सरकार में भी डिप्टी पीएम थे। ब्रिटिश सांसद पेनी मोर्डंट को भी  हाउस ऑफ कॉमन्स चुना गया है। पिछली सरकार के रक्षा सचिव बेन वैलेस का पद बरकरार रखा गया है। अब बात करते हैं उन मंत्रियों की जिन्हें कैबिनेट के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इस लिस्ट में जस्टिस सेक्रेटरी ब्रैंडन लुईस, वर्क एंड पेंशन सेक्रेटरी क्लो स्मिथ,आलोक कुमार, बिजनेस सेक्रेटरी जैकब रीस-मोग का नाम शामिल है।