newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Russia-Ukraine Crisis: रूसी हमलों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति का भावुक वीडियो वायरल, बोले- सभी देश डरपोक

Russia-Ukraine Crisis: रूसी हमले के पहले दिन यूक्रेन के 137 लोगों की मौत हुई है और 316 लोग घायल हुए हैं। वहीं यूक्रेन के गृह मंत्री का कहना है कि, राजधानी कीव में सुबह से 6 धमाके हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि धमाके बैलिस्टिक मिसाइलों और क्रूज से किए गए।

नई दिल्ली। यूक्रेन पर गुरुवार को शुरू हुए रूसी हमले के बाद देश में हर तरफ तबाही का मंजर देखा जा रहा है। रूस की ओर से लगातार यूक्रेन पर मिसाइल अटैक और बमबारी की जा रही है। रूसी सैनिक राजधानी कीव को घेरने की कोशिश में है। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का एक भावुक वीडियो संदेश सामने आया है। उन्होंने नागरिक इलाकों में रूसी हमलों की कड़ी निंदा की है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा रूसी हमले के पहले दिन यूक्रेन के 137 सैनिकों और नागरिकों की मौत हो चुकी है। वहीं, बमबारी में 316 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के बाकी देशों को रूस के हमलों के खिलाफ यूक्रेन को अकेला छोड़ दिया है।

वीडियो संदेश में राष्ट्रपति देश के नागरिकों और अपने परिवार  को लेकर बेबस और भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, रूस के निशाने पर सबसे पहले मैं हूं और दूसरे नंबर पर मेरा परिवार है। राष्ट्रपित ने यूक्रेनी अधिकारियों को चेतावनी भी दी है कि रूस राजधानी कीव में घुस चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने यूक्रेन के लोगों से भी अलर्ट रहने की अपील की है।


अपने संदेश में जेलेंस्की कह रहे हैं, “मैं यूक्रेन में हूं. मेरा परिवार यूक्रेन में है. मेरे बच्चे यूक्रेन में हैं. वे गद्दार नहीं हैं….वे यूक्रेन के नागरिक हैं। हमें जानकारी मिली है कि दुश्मन ने मुझे पहला टारगेट बनाया है। मेरा परिवार उनका दूसरा टारगेट है।” राष्ट्रपति ने आगे कहा, “हमारे साथ लड़ने के लिए कौन खड़ा है? मुझे कोई नहीं दिख रहा है। यूक्रेन को नाटो सदस्यता की गारंटी देने के लिए कौन तैयार है? हर कोई डरता है।”

बता दें कि, गुरुवार सुबह से ही रूसी सेनाएं यूक्रेन पर हमला कर रही हैं। रूसी हमले के पहले दिन यूक्रेन के 137 लोगों की मौत हुई है और 316 लोग घायल हुए हैं। वहीं यूक्रेन के गृह मंत्री का कहना है कि, राजधानी कीव में सुबह से 6 धमाके हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि धमाके बैलिस्टिक मिसाइलों और क्रूज से किए गए।