newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

US Congress On Pakistan: पाकिस्तान के चुनावों में धांधली के आरोपों पर अमेरिकी कांग्रेस की कमेटी करेगी चर्चा, जानिए क्या है एजेंडा

US Congress On Pakistan: अमेरिकी कांग्रेस के विदेश विभाग की मध्य-पूर्व, उत्तर अफ्रीका और मध्य एशिया मामलों की कमेटी इस संबंध में चर्चा करेगी। इस कमेटी में दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सचिव डोनाल्ड भी गवाही देंगे। डोनाल्ड लू का नाम तब भी आया था, जब इमरान खान की सरकार के दौरान गुप्त जानकारी सार्वजनिक करने का मसला उठा था।

वॉशिंगटन। पाकिस्तान में बीते दिनों आम चुनाव हुए थे। इन चुनावों के बाद नवाज शरीफ की पीएमएल-एन, बिलावल भुट्टो जरदारी की पीपीपी और एमक्यूएम ने मिलकर सरकार भी बना ली। पाकिस्तान की नई सरकार के पीएम नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ हैं। वो दूसरी बार पाकिस्तान के पीएम बने हैं। अब पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में धांधली के लग रहे आरोपों पर अमेरिकी कांग्रेस की एक कमेटी सुनवाई करने जा रही है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने चुनावों में धांधली के आरोप लगाए हैं। अमेरिकी कांग्रेस की समिति में अब इस मसले पर 20 मार्च को सुनवाई होगी।

अमेरिकी कांग्रेस की समिति ने सुनवाई के लिए ‘चुनाव के बाद का पाकिस्तान: पाकिस्तान में लोकतंत्र के भविष्य की चर्चा’ शीर्षक दिया है। अमेरिकी कांग्रेस के विदेश विभाग की मध्य-पूर्व, उत्तर अफ्रीका और मध्य एशिया मामलों की कमेटी इस संबंध में चर्चा करेगी। इस कमेटी में दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के सचिव डोनाल्ड भी गवाही देंगे। डोनाल्ड लू का नाम तब भी आया था, जब इमरान खान की सरकार के दौरान गुप्त जानकारी सार्वजनिक करने का मसला उठा था। अमेरिकी कांग्रेस की बैठक में पाकिस्तान में लोकतंत्र और मानवाधिकार के मसले पर चर्चा के बाद प्रस्ताव पास किया जाएगा। इस प्रस्ताव में पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री को कहा जाएगा। ताकि पाकिस्तान में लोकतंत्र और मानवाधिकार हो।

अमेरिकी कांग्रेस की कमेटी पाकिस्तान से अपील भी करेगी कि वो अपने यहां लोकतांत्रिक संस्थानों को बचाने और संविधान के तहत दी गई मौलिक गारंटियों का सम्मान भी करे। इसके अलावा प्रेस की आजादी, विधायिका की आजादी और बोलने की आजादी का सम्मान करने के लिए भी अमेरिकी कांग्रेस की कमेटी पाकिस्तान से कहेगी।