newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

US Election: डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मिशिगन और जॉर्जिया में दर्ज मुकदमे खारिज

Donald Trump: अमेरिका(America) के राष्ट्रपति चुनाव(President Election) की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप अब अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन से काफी पीछे चल हैं। हालांकि इसके बावजूद ट्रंप खेमे को अपनी जीत को लेकर विश्वास है।

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के देखते हुए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावों में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है। हालांकि उनके इस आरोप पर अमेरिका की अदालतों ने प्रचार अभियान की ओर से मिशिगन और जॉर्जिया में दर्ज कराए गए मुकदमों को खारिज कर दिया है। बता दें कि ट्रंप प्रचार अभियान ने मिशिगन में अनुपस्थित मतपत्रों (जब कोई व्यक्तिगत रूप से मतदान केन्द्र में नहीं जा कर बल्कि अन्य किसी माध्यम से मतदान करता है) की गिनती रोकने का अनुरोध किया था, वहीं जॉर्जिया में प्रचार अभियान ने आरोप लगाया था कि वोटों की गिनती सही तरीके से नहीं हुई है। उनका कहना था कि वहां अनुचित मतों की भी गणना की जा रही है। गुरुवार को मिशिगन कोर्ट ऑफ क्लेम्स की न्यायाधीश सिंथिया स्टीफेन्स न यह कहते हुए वाद खारिज कर दिया कि मिशिगन के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट स्थानीय मतगणना प्रक्रिया में शामिल नहीं है। इस संबंध में औपचारिक आदेश शुक्रवार को जारी होगा। बता दें कि अनेक मीडिया संस्थान राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को मिशिगन राज्य से विजयी घोषित कर चुके हैं।

US President Donald Trump

जॉर्जिया में न्यायाधीश जेम्स एफ बास ने वाद को खरिज कर दिया। उन्होंने कहा,‘‘ मैं अनुरोध को अस्वीकार करता हूं और याचिका खारिज करता हूं ।’’ गौरतलब है कि ट्रंप प्रचार अभियान ने पेनसिल्वेनिया और नेवादा में भी वाद दायर किए हैं और विस्कोंसिन में मतों की गणना दोबारा कराने की मांग की है।

आपको बता दें अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप अब अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन से काफी पीछे चल हैं। हालांकि इसके बावजूद ट्रंप खेमे को अपनी जीत को लेकर विश्वास है। ऐसे में ट्रंप एंड टीम ने अपनी हार नहीं मानी है।

Joe biden Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंप को इलेक्टोरल कॉलेज के 214 वोट मिले हैं, वहीं जो बाइडन को 264 वोट मिले हैं। जो बाइडन अब 270 के बहुमत के आंकड़े से महज छह कदम दूर हैं, जबकि ट्रंप को बहुमत के लिए 56 वोट की जरूरत है और पेंसिल्वेनिया राज्य के वोटों के बिना वह इस जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच सकेंगे।