newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Word Bank: मास्टरकार्ड के पूर्व CEO अजय बंगा को बाइडन ने सौंपी अहम जिम्मेदारी

Word Bank: इससे पहले डेविड मलपास इस बैंक की अगुवाई कर रहे थे। बता दें कि बीते बुधवार को ही वर्ल्ड बैंग ने संकेत दे दिए थे कि अब बैंक की कमान किसी और को सौंपी जा सकती है। तभी से ही नेतृत्व परिवर्तन के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इस बात पर मुहर नहीं लगी थी कि अजय बंगा यह अहम जिम्मेदारी देने की योजना बनाई जा चुकी है।

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडन ने अजय बंगा को विश्व बैंक की कमान सौंपी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें वर्ल्ड बैंक का प्रमुख नामित किया है। इससे पहले डेविड मलपास इस बैंक की अगुवाई कर रहे थे। बता दें कि बीते बुधवार को ही वर्ल्ड बैंग ने संकेत दे दिए थे कि अब बैंक की कमान किसी और को सौंपी जा सकती है। तभी से ही नेतृत्व परिवर्तन के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन इस बात पर मुहर नहीं लगी थी कि अजय बंगा यह अहम जिम्मेदारी देने की योजना बनाई जा चुकी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अजय बंगा में इस महत्वपूर्ण पद का निर्वहन करने की क्षमता है। उनके अंदर वो काबिलियत निहित है, जिससे कि वे इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी निभा सकें। उन्होंने पूर्व में की वैश्विक कंपनियों की कमान  अपने हाथों संभाली है।

उन्होंने अपने जीवन का तीन दशकीय कालखंड प्रबंधकीय कार्यों में ही बिताया है। अजय बंगा वर्तमान में जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन हैं। इससे पहले वो मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और सीईओ रह चुके हैं। इतना ही नहीं, अजय बंगा को पद्म श्री पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया जा चुका है।