newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virginia University: वर्जीनिया विश्वविद्यालय में गोलीबारी में 3 की मौत, 2 अन्य घायल, एक्शन में पुलिस, हमलावर की तलाश जारी

Virginia University: वहीं, क्रिस्टोफर के हुलिए के बारे में बताया जा रहा है कि उसने ली जींस और लाल जूते के साथ एक बरगंडी जैकेट पहने हुए, और एक काली एसयूवी चला रहा हो सकता है। उधर, इस हमले के बाद अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न जनपदों की पुलिस हमलावर की तलाश में जुट चुकी है। सभी पुलिस विभाग को अलर्ट जारी कर दिया गया है।

नई दिल्ली। अमेरिका के वर्जीनिया यूनिवर्सिटी से एक शूटर द्वारा कैंपस में हमले का मामला प्रकाश में आया है। हमले में तीन लोगों की मौत और दो अन्य के घायल होने की खबर है। इस हमले के बाद कुलब्रेथ पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी सार्वजनिक की है। ट्वीट में कहा गया है कि वर्जीनिया विश्वविद्यालय के मैदान में हुई शूटिंग की घटना के संबंध में यूवीए पुलिस विभाग क्रिस्टोफर डारनेल जोन्स की तलाश कर रही है। पुलिस ने यह भी कहा कि अगर आप में से किसी को भी इनके बारे में जानकारी मिले तो फौरन 911 पर फोन कर हमें सूचित करें। पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध की पहचान क्रिस्टोफर डार्नेल जोन्स के रूप में हुई है। क्रिस्टोफर एक खतरनाक प्रवृति का शख्स बताया जा रहा है, जो कि अपने नापाक इरादों को धरातल पर उतारने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। हालांकि, पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है। अब ऐसे में पुलिस को मामले के संदर्भ में क्या कुछ जानकारी मिल पाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

अमेरिका में पुलिस की गोली लगने से अश्वेत किशोरी की मौत, सड़कों पर उतरे  प्रदर्शनकारी | Black teen killed by police shot in America, protesters took  to the streets

वहीं, क्रिस्टोफर के हुलिए के बारे में बताया जा रहा है कि उसने नीली जींस और लाल जूते के साथ एक बरगंडी जैकेट पहने हुए, और एक काली एसयूवी चला रहा हो सकता है। उधर, हमले के बाद अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न जनपदों की पुलिस हमलावर की तलाश में जुट चुकी है। सभी पुलिस विभाग को अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, जोन्स को विश्वविद्यालय की एथलेटिक्स वेबसाइट पर 2018 में एक फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है, जिसने एक नए व्यक्ति के रूप में किसी भी खेल में भाग नहीं लिया। यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वह अभी भी यूवीए का छात्र है।

सीएनएन ने अधिक जानकारी के लिए कैंपस पुलिस से संपर्क किया है। उधर, पूरे मामले को लेकर यूनिवर्सिटी के वाइस प्रेसिडेंट ने विधार्थियों को चेताते हुए कहा कि सभी सक्रिय हो जाए। हर गतिविधियों पर विशेष नजर बनाए रखें। अगर कहीं भी कुछ संदिग्ध नजर आता है, तो फौरन इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दें, ताकि मामले को संज्ञान में लेने के बाद उचित कार्रवाई की जा सकें। बहरहाल, अब उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेने के बाद पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।