newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: भारत की तारीफ में ऐसा क्या बोल बैठे इमरान खान, ट्विटर पर यूर्जस जमकर उधेड़ रहे बखिया

Pakistan: बीते दिन शुक्रवार को तो एक नहीं बल्कि दो-दो बार पाक पीएम ने भारत की तारीफ की। पहले इस्लामाबाद सिक्यॉरिटी डायलॉग में और फिर एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने भारतीय विदेश नीति की खासियतें गिनाईं। लेकिन अब अपने इस बदले हुए अंदाज को लेकर वो अपने देश में ही घिर गए हैं।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए ये दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं है। गद्दी छिन्ने का डर उनपर इस कदर चढ़ गया है कि वो अब भारत की तारीफों के पुलिंदे बांधने से भी नहीं बच रहे। न सिर्फ भारत की बल्कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी अब इमरान का जमकर तारीफ कर रहे हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की तारीख जितनी नजदीक आ रही है, इमरान खान की नजर में भारत की विदेश नीति बेहतर ही नहीं शानदार होती जा रही है। आलग ये है कि बीते 4 से 5 दिनों में शायद ही ऐसा कोई समारोह होगा जहां पाक पीएम ने भारत की विदेश नीति की तारीफ में शब्दों की बयार नहीं बहाई हो।

बीते दिन शुक्रवार को तो एक नहीं बल्कि दो-दो बार पाक पीएम ने भारत की तारीफ की। पहले इस्लामाबाद सिक्यॉरिटी डायलॉग में और फिर एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में इमरान खान ने भारतीय विदेश नीति की खासियतें गिनाईं। लेकिन अब अपने इस बदले हुए अंदाज को लेकर वो अपने देश में ही घिर गए हैं। पाकिस्तानी लोग तो इमरान को ये तक कहने लगे हैं कि जब भारत इतना ही ताकतवर है तो आप वहां के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ही क्यों नहीं मदद मांग लेते हो।

आपको बता दें, पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने पाक पीएम इमरान खान का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को शेयर करते हुए नायला इनायत ने लिखा था, ‘मोदी मैं हार रहा हूं, मेरी मदद करो।’ नायला ने ये ट्वीट कर पाक पीएम को बार-बार भारत की तारीफ किए जाने को लेकर तंज कसा था। अब नायला इनायत के इसी ट्वीट पर अब पाकिस्तानी आवाम के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। लोग पाक पीएम की ट्विटर पर जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं।