newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Canada: कनाडा-अमेरिका सीमा के पास दलदली नदी में मिले 6 शव, 4 भारतीय लोग भी शामिल

Canada: पुलिस सेवा के डिप्टी चीफ ली-एन ओ’ब्रायन ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि दलदली नदी में से 6 शव बरामद किए गए हैं, जो देखने में दो परिवार लग रहे हैं। दोनों में से एक रोमानियाई मूल का परिवार है,

नई दिल्ली। अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे 6 लोगों की सेंट लॉरेंस नदी में डूबने से मौत हो गई। ये सभी लोग कनाडा के जरिए अमेरिका की सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। मरने वालो में से एक परिवार भारतीय मूल का भी बताया जा रहा है जबकि एक परिवार रोमानियाई मूल का है। कनाडाई समाचार आउटलेट सीबीसी ने के मुताबिक नदी में शव एक सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले। कनाडा के तट रक्षा के लिए ये सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, इसी दौरान नदी से 6 शव बरामद किए गए। हालांकि मौत किन कारणों की वजह से हुई है, ये बात सामने नहीं आई हैं।

canada

नहीं हो पाई शवों की शिनाख्त

पुलिस सेवा के डिप्टी चीफ ली-एन ओ’ब्रायन ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि दलदली नदी में से 6 शव बरामद किए गए हैं, जो देखने में दो परिवार लग रहे हैं। दोनों में से एक रोमानियाई मूल का परिवार है, जिसके पास से पासपोर्ट भी बरामद किए गए हैं। जबकि एक भारतीय मूल का परिवार  है। पहली नजर में मामला कनाडा के जरिए अमेरिका की सीमा में अवैध तरीके से दाखिल होने का लग रहा है। जनवरी में ऐसे कई मामले सामने आए थे, जब इसी दलदली नदी के जरिए 48 से ज्यादा लोगों ने अमेरिका की सीमा में घुसने की कोशिश की थी। जनवरी में ही कनाडा-अमेरिका सीमा के पास एक भारतीय परिवार को मृत पाया गया था। हालांकि मौत कैसे हुई, इसका कारण पता नहीं चल पाया।

canada1

 प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जाहिर की चिंता

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी बढ़ते मामले को देखते हुए चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि ये मौते कई सवाल खड़े करती है और इन सवालों के जवाब खोजने की जरूरत है। दलदली नदी में छोटे बच्चों के शव मिल रहे हैं, परिवार मर रहे हैं। ये घटनाएं दिल दहला देने वाली हैं। लोग अपने फैमिली मेंबर्स को ढूंढते-ढूंढते परेशान हो गए हैं। हमारी संवेदनाएं सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैं।