newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: इमरान खान पर क्यों लग रहे हैं पाकिस्तान को बेचने के आरोप? जानें क्या है पूरा मामला

Pakistan: अब पाकिस्तान कर्ज में इस कदर डूब चुका है और उसके पास कर्ज चुकाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। इमरान खान के 3 साल के कार्यकाल में, पाकिस्तान की हालत इतनी बिगड़ चुकी है, उसके पास अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की शर्तों मानने के अलावा कोई चारा नहीं है।

नई दिल्ली। इमरान खान, मत बेचो पाकिस्तान। जी हां, आजकल पाकिस्तान में इमरान खान पर ऐसे ही आरोप लग रहे हैं। वहां की राजनीतिक पार्टियां, इमरान खान पर पाकिस्तान को बेचने का आरोप लगा रही हैं। अब सवाल ये है कि आखिर, इमरान खान पर, ऐसे आरोप क्यों लग रहे हैं ? आखिर इमरान खान ने ऐसा क्या किया है, जिससे महंगाई, पाकिस्तानी आवाम की कमरतोड़ देगी ? दरअसल, इमरान खान का विरोध, उस मिनी बजट के बाद शुरु हुआ है, जो वहां पेश किया गया है। इस मिनी बजट के पास होने के बाद, पाकिस्तान में फोन, कार, ज्वैइलरी के साथ ही, स्टे शनरी महंगे हो जाएंगे।

पाकिस्तान की इमरान ख़ान सरकार के लिए, एक तरफ़ कुआँ है तो दूसरी तरफ़ खाई। इमरान खान को आर्थिक रूप से दिवालिया होने से बचने के लिए, टैक्स लगाना होगा, लेकिन इसके बाद, पाकिस्तान के लोगों की नाराज़गी मोल लेनी होगी। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ़ से एक अरब डॉलर के क़र्ज़ की मंज़ूरी के इमरान खान के लिए टैक्स बढ़ाना जरुरी है। इमरान ख़ान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) सरकार ने पिछले हफ्ते नेशनल असेंबली में मिनी बजट पेश किया है। जिसके बाद पाकिस्तान की सरकार को 360 अरब रुपए यानी दो अरब डॉलर के अप्रत्यक्ष कर लगाने का अधिकार मिल जाएगा।

pakistan image

इस मिनी बजट के पास हो जाने के बाद मशीनरी, फ़ार्मा और आयातित फ़ूड आइटम पर 343 अरब रुपए की सेल्स टैक्स छूट वापस ले ली जाएगी। इसके अलावा उत्पाद शुल्क, आय कर, सर्विसेज़ में सेल्स टैक्स की दरें बढ़ जाएंगी। कुल मिलाकर महंगाई से पाकिस्तान की आवाम की कमर टूटने वाली है। पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने मिनी बजट को पाकिस्तान को बर्बाद करने वाला बताया है। वहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने कहा है कि इमरान खान पाकिस्तान का कंट्रोल अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF को सौंप रहे हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता ख्वाजा आसिफ ने इमरान खान पर पाकिस्तान को बेचने का आरोप लगाया है।

Bilawal Bhutto zaradari
अब पाकिस्तान कर्ज में इस कदर डूब चुका है और उसके पास कर्ज चुकाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। इमरान खान के 3 साल के कार्यकाल में, पाकिस्तान की हालत इतनी बिगड़ चुकी है, उसके पास अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की शर्तों मानने के अलावा कोई चारा नहीं है। ऐसे में कर्ज और महंगाई के चक्रव्यूह में फंसे, पाकिस्तानी जनता की परेशानियां फिलहाल कम होती नहीं दिख रही हैं। जाहिर तौर पर इमरान खान की गलत नीतियों की वजह से, पाकिस्तान के आवाम को महंगाई की और मार झेलने के लिए तैयार रहना होगा।