newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फिर कहा- ग्लोबल इमरजेंसी बनी रहेगी कोरोना

डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल डॉ.टेड्रोस एडनैम गेब्रेसस ने कोरोना को लेकर एक घोषणा की है। जिसमें उन्होंने बताया कि ये महामारी दुनिया के लिए चिंता का कारण बनी रहेगी और और फिलहाल इस महामारी से छुटकारा नहीं मिलने वाला है।

जेनेवा। डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल डॉ.टेड्रोस एडनैम गेब्रेसस ने कोरोना को लेकर एक घोषणा की है। जिसमें उन्होंने बताया कि ये महामारी दुनिया के लिए पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी के रूप में चिंता का कारण बनी रहेगी और और फिलहाल इस महामारी से छुटकारा नहीं मिलने वाला है।

डब्ल्यूएचओ की इमरजेंसी कमेटी की जेनेवा में 30 अप्रैल को हुई मीटिंग के बाद कोविड-19 महामारी को लेकर नई सिफारिशें जारी की गई है। इस कमेटी ने दुनिया की शीर्ष स्वास्थ्य संस्था को अपनी नई सिफारिशें दी हैं।

WHO

इसी दौरान डॉ. टेड्रोस ने संगठन पर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि हमने 30 जनवरी को सही समय पर अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करके दुनिया को महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त समय दिया था। इमरजेंसी कमेटी के सदस्यों और सलाहकारों को टेलीकांफ्रेंस के जरिये बुलाया गया था।

इन सिफारिशों में मुख्य रूप से 6 सबहेड्स में सिफारिशें संगठन के स्तर पर दी गई हैं जबकि 10 सिफारिशें दुनियाभर की सरकारों और संबंधित स्टैकहोल्डर्स के लिए हैं। इन सिफारिशों में शीर्ष संस्थान से अपनी भूमिका को और ज्यादा बढ़ाने के लिए कहा गया है जबकि सरकारों से कहा गया है कि वे डब्ल्यूएचओ को उसकी गतिविधियों में मदद और बढ़ाएं।