newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वुहान में दो नए अस्पताल 3 और 6 फरवरी को खुलेंगे

बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के केंद्रीकृत उपचार के लिए वुहान ने अलग अलग तौर पर 23 और 26 फरवरी से दो नए अस्पतालों का निर्माण शुरू किया था।

नई दिल्ली। 31 जनवरी को चीन के हुपेइ प्रांत के वुहान शहर के मेयर चो श्येनवांग ने बताया कि नए कोरोना वायरस से संक्रमित न्यूमोनिया मरीजों का इलाज करने वाला हुओ शनशान अस्पताल 3 फरवरी को चालू होगा और लेइ शनशान अस्पताल 6 फरवरी से शुरू होने का अनुमान है।

Wuhan Hospital

चो श्येनवांग के मुताबिक, हुओ शनशान अस्पताल का क्षेत्रफल 34000 वर्गमीटर होगा, जिले में 1000 बेड उपलब्ध होंगे, जबकि लेइ शनशान अस्पताल का क्षेत्रफल 75000 वर्गमीटर होगा, जिसमें 1500 बेड होंगे।

Wuhan Hospital china

बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के केंद्रीकृत उपचार के लिए वुहान ने अलग अलग तौर पर 23 और 26 फरवरी से दो नए अस्पतालों का निर्माण शुरू किया था।

Wuhan Hospital china coronavirus
उधर 31 जनवरी की आधी रात तक चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग को 31 प्रांतों, स्वायत्त प्रदेशों, केंद्र शासित शहरों और शिन च्यांग उत्पादन और निर्माण कोर्प्स से 11791 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली। चीन में हांगकांग, मकाओ और हांगकांग से कुल 30 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली।