newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tesla Factory In India: भारत में किस तरह का कार लाने की तैयारी में है एलन मस्क की कंपनी टेस्ला?, खुद दी ये जानकारी

Tesla Factory In India: टेस्ला का कहना है कि साल 2023 के मुकाबले वो अपने वाहनों के प्रोडक्शन को इस साल 50 प्रतिशत बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला का कहना है कि इससे पहले की तुलना में लागत कम हो सकती है। वो इस वक्त ज्यादा बेहतर तरीके से गाड़ियां बनाना चाहती है।

वॉशिंगटन। पहले एलन मस्क ने अपना भारत दौरा टाल दिया और अब उनकी कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला से भारत के लिए दो अलग-अलग खबर हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने टेस्ला के हवाले से पहली खबर ये दी है कि भारत में एलन मस्क की इलेक्ट्रिक विहेकिल बनाने वाली टेस्ला कंपनी अभी फैक्ट्री नहीं लगाएगी। मेक्सिको में भी फैक्ट्री लगाने का प्लान टेस्ला ने अभी छोड़ दिया है। न्यूज एजेंसी ने टेस्ला से मिली जानकारी साझा करते हुए बताया है कि एलन मस्क की कंपनी अब सस्ती कार बनाने पर जोर दे रही है। यानी भारत में टेस्ला सस्ती कार लाकर बेच सकती है।

इलेक्ट्रिक विहेकिल यानी बैटरी से चलने वाली कार को टेस्ला बनाती है। दुनिया की टॉप इलेक्ट्रिक विहेकिल बनाने वाली कंपनियों में एलन मस्क की टेस्ला भी शामिल है। टेस्ला का कहना है कि वो भारत और मेक्सिको में फैक्ट्री लगाने की प्रक्रिया को आगे कर रही है और साल 2023 के मुकाबले अपने प्रोडक्शन को 50 प्रतिशत बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। टेस्ला का कहना है कि इससे पहले की तुलना में लागत कम हो सकती है। वो इस वक्त ज्यादा बेहतर तरीके से गाड़ियां बनाने पर ध्यान दे रही है। टेस्ला की तरफ से नई फैक्ट्री न लगाने के फैसले को उसके इन्वेस्टर्स ने भी सराहा है। इवॉल्व ईटीएफ के चीफ इन्वेस्टमेंट अफसर का कहना है कि ये सकारात्मक कदम है और टेस्ला सिर्फ खुद को बढ़ाने की योजना के पीछे नहीं भाग रही। वो बाजार की चुनौती भी देख रही है।

 

माना ये जा रहा है कि टेस्ला अब इस साल के आखिर तक भारत में फैक्ट्री नहीं लगाएगी। हालांकि, इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर कस्टम ड्यूटी के संबंध में मोदी सरकार ने बीते दिनों ही बड़ा फैसला किया है। इस फैसले के तहत भारत में प्लांट लगाकर इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने की तैयारी करने वाली कंपनियों को अपने वाहन आयात करने पर कम कस्टम ड्यूटी देनी होगी। बीते दिनों खबर आई थी कि टेस्ला अब भारत में फैक्ट्री लगाने जा रही है, लेकिन कंपनी की ओर से मिली ताजा जानकारी ने सूत्रों के हवाले से किए गए दावे पर फिलहाल पानी फेर दिया है।