newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bomb Scare In Delhi-Noida Schools: दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, शुरुआती जांच में पुलिस को मिली ये खास जानकारी

Bomb Scare In Delhi-Noida Schools: दिल्ली और नोएडा के स्कूल बुधवार सुबह खुले और छात्र पहुंचे ही थे कि तमाम स्कूलों में हड़कंप मच गया। दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को ई-मेल भेजकर उनको बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिन स्कूलों को ई-मेल से धमकी मिली थी, उन्होंने तत्काल पुलिस को जानकारी दी।

नई दिल्ली/नोएडा। दिल्ली और नोएडा के स्कूल बुधवार सुबह खुले और छात्र पहुंचे ही थे कि तमाम स्कूलों में हड़कंप मच गया। दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को ई-मेल भेजकर उनको बम से उड़ाने की धमकी दी गई। जिन स्कूलों को ई-मेल से धमकी मिली थी, उन्होंने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। साथ ही बच्चों को घर भेजना शुरू किया। सभी स्कूलों में पुलिस ने जांच की। दिल्ली पुलिस का कहना है कि बम की धमकी के मामले में शुरुआती जांच से लग रहा है कि मंगलवार से कई जगह ई-मेल भेजा गया। ये ई-मेल एक ही तरह का है। इस पर डेटलाइन भी नहीं है।

अभी तक की जानकारी के मुताबिक 14 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल भेजा गया है। इन स्कूलों में डीपीएस मथुरा रोड, डीपीएस वसंत कुंज, डीपीएस द्वारका, डीपीएस नोएडा, डीपीएस ग्रेटर नोएडा, मदर मेरी मयूर विहार, संस्कृति स्कूल चाणक्यपुरी, डीएवी स्कूल श्रेष्ठ विहार, साकेत स्थित एमिटी स्कूल, पूसा रोड का स्प्रिंगडेल्स स्कूल, द्वारका का श्रीराम वर्ल्ड स्कूल, छावला का सेंट थॉमस स्कूल, सरिता विहार का जीडी गोयनका स्कूल और द्वारका का सचदेवा ग्लोबल स्कूल हैं।

दिल्ली पुलिस के अनुसार पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके स्थित मदर मेरी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी का ई-मेल सुबह ही मिला। इस जानकारी के बाद स्कूल को खाली कराया गया और पुलिस व बम निरोधक दस्ते ने स्कूल की पूरी तरह जांच की। वहीं, द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को वहां से वापस घर भेज दिया। दिल्ली पुलिस का बम निरोधक दस्ता दिल्ली पब्लिक स्कूल पहुंचा और वहां भी जांच की। जबकि, संस्कृति स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल भेजा गया। यहां भी पुलिस ने जांच-पड़ताल की।

दिल्ली से सटे नोएडा के प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल भेजा गया। स्कूल ने यहां भी छात्रों को सुरक्षा के लिहाज से घर भेज दिया। नोएडा पुलिस और बम निरोधक दस्ते की टीम ने दिल्ली पब्लिक स्कूल में पूरी तरह जांच की। खबर लिखे जाने तक किसी भी स्कूल में बम नहीं मिला था। बता दें कि पहले भी दिल्ली के स्कूलों में बम रखे होने की गलत सूचना दी जाती रही है। पुलिस ये जांच कर रही है कि स्कूलों में इस बार बम रखे होने का ई-मेल आखिर कहां से भेजा गया। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई करने वाली है।