newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kiran & Shruti Chaudhary Joined BJP : हरियाणा की कद्दावर कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने ज्वाइन की बीजेपी, लगाए गंभीर आरोप

Kiran & Shruti Chaudhary Joined BJP : किरण के साथ उनकी बेटी श्रुति चौधरी भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई हैं। किरण हरियाणा के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पुत्रवधू और दिवंगत पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह की पत्नी हैं। इसी साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में पांच बार की विधायक किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस की राह मुश्किल हो जाएगी।

नई दिल्ली। हरियाणा में कांग्रेस को आज एक बड़ा झटका विधायक किरण चौधरी ने दिया है। किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति चौधरी के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई हैं। भिवानी की तोशाम विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक किरण चौधरी का हरियाणा में बड़ा नाम है। इसी साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में पांच बार की विधायक किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस की राह मुश्किल हो जाएगी।

किरण चौधरी हरियाणा के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पुत्रवधू और दिवंगत पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह की पत्नी हैं। किरण चौधरी ने मंगलवार शाम को ही अपना इस्तीफा कांग्रेस आलाकमान को सौंपा था और आज उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर दी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बीजेपी महामंत्री तरुण चुग ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई।

बीजेपी में शामिल होने के बाद किरण चौधरी ने कहा कि 40 साल से मैं कांग्रेस की बहुत ही कर्मठ कार्यकर्ता रही हूं, मैंने अपना जीवन कांग्रेस को दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कुछ सालों से मैं देखती आ रही हूं कि हरियाणा के अंदर कांग्रेस पार्टी एक व्यक्ति पर केंद्रित हो गई, जो चाहते नहीं कि कांग्रेस आगे बढ़े। उनके चलते बड़े-बड़े नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी, वो किसी और को बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि इसीलिए मैंने सबका साथ-सबका विकास के उद्देश्य से अपने कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। हमारा वचन है कि चौधरी बंसीलाल जी के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए हरियाणा व क्षेत्रवासियों के हित में सदैव समर्पित रहेंगे।

वहीं, उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रेरित हूं, जिन्होंने देश के कल्याण के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं और दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया है। हमारे लिए गर्व की बात है कि नरेंद्र मोदी जी और मनोहर लाल खट्टर जी ने चौधरी बंसी लाल जी के साथ काम किया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं किरण चौधरी और श्रुति चौधरी का बीजेपी में बहुत-बहुत स्वागत और धन्यवाद करता हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि किरण चौधरी और श्रुति चौधरी के साथ मिलकर बीजेपी एक परिवार की तरह हरियाणा को मजबूत करने का काम करेगी।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आज बहुत ऐतिहासिक दिन है। आज पार्टी में दो प्रमुख हस्तियां जिन्होंने कई वर्षों तक कांग्रेस में काम किया है, बीजेपी में शामिल हो गई हैं। उन्होंने कहा भले ही किरण चौधरी ने वर्षों तक कांग्रेस में काम किया हो लेकिन मेरा मानना है कि उनका मन हमेशा से ही बीजेपी में रहा।