newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Monsoon Update: भीषण गर्मी में मॉनसून की बारिश की आस लगाए बैठे हैं?, जानिए मौसम विभाग क्या कह रहा है

Monsoon Update: मौसम विभाग ने पहले ही कहा है कि जुलाई से सितंबर के अंत तक इस बार मॉनसून काफी बारिश कराएगा। इस साल ‘ला नीना’ के असर के कारण और वर्षों के मुकाबले औसत से ज्यादा बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग पहले ही लगा चुका है। पिछले साल तक ‘अल नीनो’ का असर था।

नई दिल्ली। अब भी उत्तर और पश्चिम के कई राज्यों में लोग काफी गर्मी और उमस का सामना कर रहे हैं। इन राज्यों में लोग चर्चा कर रहे हैं कि मॉनसून की बारिश कब से शुरू होगी? तो चलिए मौसम विभाग ने अब मॉनसून के बारे में ताजा भविष्यवाणी कर दी है।

मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी। वहीं, बुधवार को पूर्वी यूपी, बिहार और झारखंड में भारी बारिश के आसार हैं। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में अभी भीषण गर्मी जारी रहेगी। वहीं, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात के कुछ इलाकों, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, केरल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में काफी बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिन में भारत के पश्चिमी तटीय इलाकों में बहुत भारी बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून गुजरात के कुछ और इलाकों, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों, ओडिशा और झारखंड में अपना असर दिखा रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में मॉनसून का असर दिल्ली, पूरे यूपी, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ वगैरा में दिखने लगेगा और इन सभी जगह काफी बारिश होगी। कुल मिलाकर जून के अंत तक पूरे देश को मॉनसून की बारिश सराबोर करने लगेगी। मौसम विभाग ने पहले ही कहा है कि जुलाई से सितंबर के अंत तक इस बार मॉनसून काफी बारिश कराएगा। इस साल ‘ला नीना’ के असर के कारण और वर्षों के मुकाबले औसत से ज्यादा बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग पहले ही लगा चुका है। हालांकि, जून में बारिश अपने औसत से करीब 20 फीसदी कम ही हुई है। इससे पहले लगातार ‘अल नीनो’ के असर के कारण कई साल मॉनसून के दौरान औसत से कम ही बारिश देखने को मिली थी। अल नीनो में समुद्र की सतह का तापमान जमीन के मुकाबले कम होता है। जबकि, ला नीना में जमीन की तरह समुद्र की सतह भी काफी गर्म हो जाती है।