newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amrapali Dubey New Bhojpuri Song: भौजाई आम्रपाली दुबे अपनी ननद से कर रही हैं पति की शिकायत, कहा- ”बिस्तर पर रात को…”

Amrapali Dubey New Bhojpuri Song: सुर्ख लाल रंग की बनारसी साड़ी में नजर आ रही हैं। हाथों में भरी-भरी चूड़ियां, गले में हरे रंग के कुंदन वाले हार, कानों में झुमका, जुड़ा, आंखों में काजल, सुर्ख लाल लब, माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहने अभिनेत्री एकदम नई-नवेली दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं। पति के लिए सोलह श्रृंगार कर बैठी आम्रपाली अपनी ननद से पति की शिकायत करती नजर आती हैं, जिसपर उनकी ननद उन्हें बड़े प्यार से मनाती भी दिखाई देती हैं।

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। हर उम्र के व्यक्ति में एक्ट्रेस के लिए दीवानगी देखने को मिलती है। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक देखने को बेताब नजर आता है। आम्रपाली के फैंस उनकी नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आज एक्ट्रेस का एक नया गाना ”नगिनिया” रिलीज किया गया है। इस गाने को फेमस फोक सिंगर प्रिया मलिक ने गाया है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस गानें में खास!

आम्रपाली दुबे का नया गाना:

आम्रपाली दुबे का नया गाना ”नगिनिया” आज यानी 14 जून को रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में आम्रपाली दुबे अपनी ननद से गुहार लगा रही है कि वो अपने भाई को जल्दी से आने के लिए कहे। गाने में आम्रपाली अपना दुःख बताती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस अपनी ननद से कहती हैं कि उनका अकेले जी नहीं लगता है, बिस्तर पर नींद नहीं आती है। यहां आम्रपाली की ननद के रूप में प्रिया मलिक ही नजर आ रही हैं।

आम्रपाली का लुक:

इस गाने के वीडियो में आम्रपाली दुबे के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस सुर्ख लाल रंग की बनारसी साड़ी में नजर आ रही हैं। हाथों में भरी-भरी चूड़ियां, गले में हरे रंग के कुंदन वाले हार, कानों में झुमका, जुड़ा, आंखों में काजल, सुर्ख लाल लब, माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहने अभिनेत्री एकदम नई-नवेली दुल्हन की तरह नजर आ रही हैं। पति के लिए सोलह श्रृंगार कर बैठी आम्रपाली अपनी ननद से पति की शिकायत करती नजर आती हैं, जिसपर उनकी ननद उन्हें बड़े प्यार से मनाती भी दिखाई देती हैं। ननद-भौजाई की ये प्यारी नोक-झोंक वाकई देखने में मजेदार है।

बता दें कि ”नगिनिया” गाने को प्रिया मालिक ने गाया है। गाने के लिरिक्स महेंद्र मिश्र ने लिखे हैं जबकि संगीत एलके लक्ष्मीकांत ने दिया है। गाने को रिलीज हुए अभी 12 घंटे भी नहीं हुए हैं और इस खबर को लिखे जाने जाने तक गाने के वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।