newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weekly Vrat Tyohar 2023: सावन सोमवार से लेकर मंगला गौरी और कालाष्टमी तक, अगस्त के दूसरे हफ्ते पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार

Weekly Vrat Festival 2023: अगर आप भी हिन्दू धर्म से जुड़े हुए हैं और व्रत-उपवास करते हैं तो नीचे दी गई लिस्ट को जरूर देखें। नीचे दी गई लिस्ट में हमने 7 से 13 अगस्त तक के बीच जो भी व्रत, त्योहार पड़ेंगे उनकी जानकारी दी है।

नई दिल्ली। अगस्त का महीना चल रहा है। इस महीने में कई त्योहार और व्रत पड़ेंगे। अगस्त के पहले हफ्ते में सावन अधिक मास पूर्णिमा, मंगला गौरी व्रत, विभुवन संकष्टी चतुर्थी पड़ी थी। अब 7 तारीख से अगस्त का दूसरा हफ्ता शुरु होने जा रहा है। अगस्त माह के दूसरे हफ्ते की शुरुआत सावन के पांचवें सोमवार व्रत के साथ हो रही है। इसके साथ ही मंगला गौरी व्रत, परमा एकादशी और कालाष्टमी जैसे कई व्रत भी इस हफ्ते में रखे जाने हैं। अगर आप भी हिन्दू धर्म से जुड़े हुए हैं और व्रत-उपवास करते हैं तो नीचे दी गई लिस्ट को जरूर देखें। नीचे दी गई लिस्ट में हमने 7 से 13 अगस्त तक के बीच जो भी व्रत, त्योहार पड़ेंगे उनकी जानकारी दी है।

7 अगस्त 2023- सात अगस्त को सोमवार का दिन है और ये सावन माह का पांचवा सोमवार है। इस दिन शिवभक्त व्रत रखेंगे। इसके अलावा इस दिन अधिक मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि होने के साथ ही अश्विनी नक्षत्र और रवि योग भी बन रहे हैं।

8 अगस्त 2023- आठ अगस्त को मंगलवार का दिन है और इस दिन मंगला गौरी (Mangla Gauri Vrat) व्रत किया जाएगा। इसके अलावा इस दिन कालाष्टमी (Kalashtami 2023) है। मंगला गौरी व्रत में माता पार्वती की, वहीं कालाष्टमी पर भोलेनाथ के भैरव रूप को पूजा जाता है।

परमा एकादशी 2023- अधिक मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि परमा एकादशी के नाम से जानी जाती है। इस दिन श्री हरि विष्णु की पूजा और व्रत किया जाता है। एकादशी तिथि की शुरुआत 11 अगस्त सुबह 5 बजकर 6 मिनट से अगले दिन 12 अगस्त को सुबह 6 बजकर 3 मिनट तक रहेगी।

13 अगस्त 2023- 13 तारीख को रवि प्रदोष व्रत (Ravi Pradosh Vrat 2023) है। रविवार के दिन पड़ने की वजह से इसे रवि प्रदोष व्रत कहा जाता है। इसके अलावा इस दिन सिद्धि योग और पुनर्वसु नक्षत्र का शुभ योग बन रहा है। ये योग भोलेनाथ की पूजा के लिए उत्तम माना जाता है।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए लेख की जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। NewsroomPost इस तरह की किसी जानकारी का दावा नहीं करता है।