newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pradosh Vrat 2021 : अगर भगवान शिव को करना है प्रसन्न तो आज करें भौम प्रदोष व्रत, जानें पूजा का शूभ मुहूर्त

Pradosh Vrat 2021 : इस दिन भगवान शिव की पूजा और व्रत करने से विशेषफल की प्राप्ति होती है। अगर आप भी शिव शंकर की कृपा पाना चाहते हैं तो आज भौम प्रदोष व्रत रख सकते हैं।

नई दिल्ली। इस बार के भौम प्रदोष व्रत (Bhaum Pradosh Vrat 2021) आज यानी 16 नवंबर को मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है। प्रदोष व्रत का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा और व्रत करने से विशेषफल की प्राप्ति होती है। अगर आप भी शिव शंकर की कृपा पाना चाहते हैं तो आज भौम प्रदोष व्रत रख सकते हैं।

lord-shiva

भौम प्रदोष शुभ मुहूर्त

प्रदोष पूजा मुहूर्त – 05:27 पी एम से 08:07 पी एम
अवधि – 02 घण्टे 40 मिनट्स
दिन का प्रदोष समय – 05:27 पी एम से 08:07 पी एम
त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ – नवम्बर 16, 2021 को 08:01 ए एम बजे
त्रयोदशी तिथि समाप्त – नवम्बर 17, 2021 को 09:50 ए एम बजे

भौम प्रदोष शुभ महत्व

शिव भक्तों में भौम प्रदोष व्रत का काफी महत्व है। इस व्रत से हजारों यज्ञों को करने का फल प्राप्त होता है। इससे मोक्ष की प्राप्ति होती है और दरिद्रता का नाश होता है। संतान प्राप्ति के लिए भी इस व्रत का काफी महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इससे संतान की इच्छा रखने वालों के संतान की प्राप्ति होती है और संतान दीर्घायु होती है।

shiv parvati

ऐसे करें पूजा

इस दिन व्रत करने वाले को बह्म बेला में उठकर पूजा करनी चाहिए और व्रत करने का संकल्‍प लेना चाहिए। फिर शिवजी की पूजा अर्चना करके सारा दिन उपवास करना चाहिए। शिवजी की पूजा में बेलपत्र, भांग, धतूरा, पुष्‍प, फल और मिष्‍ठान का प्रयोग करना चाहिए। इसके बाद भोग लगाएं और शिव मंत्र का जप करें।