newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sawan 2023: शिवलिंग की करते हैं पूजा तो इन बातों को गाठ बांध लें, वरना झेलना पड़ेगा भोलेनाथ का प्रकोप

Sawan 2023: ऐसे में अगर आप भी शिवलिंग की पूजा करने जा रहे हैं तो कुछ बातों को गांठ जरूर बांध लेनी चाहिए। चलिए आपको बताते हैं शिवलिंग पूजन में आपको किन गलतियों को करने से बचना चाहिए…

नई दिल्ली। देवों के देव महादेव वैसे तो काफी भोले हैं। अपने भोलेपन के कारण कई बार वो दानवों को भी मनोवांछित फल दे देते हैं। ऐसे में आप मात्र एक लोटा जल लेकर शिवलिंग पर चढ़ा देते हैं तो भी भोले बाबा प्रसन्न हो जाते है। हालांकि कई बार लोग भोलेनाथ को प्रसन्न करने के चक्कर में शिवलिंग पर अनजाने में ऐसी चीजें चढ़ा देते हैं जो कि शुभ नहीं होती। इससे उन्हें भोलेनाथ का प्रकोप और झेलना पड़ता है।

sawan1

ऐसे में अगर आप भी शिवलिंग की पूजा करने जा रहे हैं तो कुछ बातों को गांठ जरूर बांध लेनी चाहिए। चलिए आपको बताते हैं शिवलिंग पूजन में आपको किन गलतियों को करने से बचना चाहिए…

sawan

शिवलिंग की पूजा में न करें ये गलतियां

  • शिवलिंग की पूजा करते हुए इस बात का खास ख्याल रखें कि तिल की बनी मिठाईयों को कभी भोग में न चढ़ाएं। अगर आप शिवलिंग का अभिषेक करने जा रहे हैं तो उसमें भी गलती से भी तिल ना डालें।
  •  ज्यादातर हर पूजा में नारियल चढ़ाया जाता है लेकिन शिवजी की पूजा में न तो आपको नारियल चढ़ाना चाहिए और न ही इसका पानी चढ़ाएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके जीवन में तरह-तरह के संकट आने लगते हैं।
  • इस बात का भी ख्याल रखें कि जब भी शिवजी की पूजा करें तो शंख का इस्तेमाल भूलकर भी न करें।

sawan2

  • जिस तरह से शिवजी की पूजा में शंख और नारियल का इस्तेमाल वर्जित है ठीक उसी तरह कुमकुम और हल्दी के भी इस्तेमाल की मनाही होती है। कुमकुम और हल्दी एक तरह से श्रृंगार सामग्री में आता है ऐसे में कभी भी भोलेनाथ की पूजा में इसका इस्तेमाल न करें।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए लेख की जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। NewsroomPost इस तरह की किसी जानकारी का दावा नहीं करता है।