newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Food Astrology: भोजन करते समय रखें इन बातों का ख्याल, सौभाग्य में बदल जाएगा आपका दुर्भाग्य

Food Astrology: भले ही हम भोजन करने, नहाने, नींद लेने को आम समझते हों लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे काफी कुछ बताया गया है। कहते हैं अगर व्यक्ति इन चीजों पर ध्यान दें तो उसकी किस्मत तक बदल सकती है। आज का हमारा ये लेख भोजन (Best Direction for Eating Food) को लेकर है।

नई दिल्ली। जिस तरह से हवा व्यक्ति को जिन्दा रहने के लिए जरूरी है। ठीक उसी तरह से भोजन भी है। व्यक्ति अपनी सहूलियत के हिसाब से अपनी दिनचर्या में बदलाव लाता है। भले ही हम भोजन करने, नहाने, नींद लेने को आम समझते हों लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे काफी कुछ बताया गया है। कहते हैं अगर व्यक्ति इन चीजों पर ध्यान दें तो उसकी किस्मत तक बदल सकती है। आज का हमारा ये लेख भोजन (Best Direction for Eating Food) को लेकर है। हम आपको इस लेख में बताएंगे भोजन ग्रहण करने के दौरान किन बातों का ख्याल रखकर आप अपने घर और जीवन में खुशहाली ला सकते हैं।

Food Astrology.

खाना खाते समय ध्यान रखें ये बातें

  • इस बात का खास ख्याल रखें कि दक्षिण दिशा की तरफ कभी मुंह करके खाना खाने न बैठें। जो लोग इस दिशा की तरफ मुख करके भोजन करते हैं तो वो नकारात्मकता से भरे रहते हैं।
  • कई लोगों को आदत होती है कि वो खाते-खाते पानी पीते रहते हैं। अगर आप भी इसी आदत के शिकार हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि खाना खाते वक्त पानी का गिलास दाहिनी तरफ होना चाहिए। दाएं हाथ से पानी पीने पर सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है।
  • कुछ लोग खाना खाने के बाद थाली में ही हाथ धो देते हैं लेकिन कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती है। कहते हैं ऐसे में लोगों की किस्मत उनसे रूठ जाती है और उनके जीवन में एक के बाद एक मुसीबतें आने लगती है।

Food Astrology..

जरूर करें एक काम

खाना खाने के दौरान आपको एक काम जरूर करना चाहिए वो ये है कि जब भी आप भोजन करने बैठे तो सबसे पहले खाने का छोटा सा कोर निकालकर रख लें। आप इसे चिड़ियों या फिर चीटियों में डाल दें।

Disclaimer: लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. न्यूजरूम पोस्ट इसकी पुष्टि नहीं करता।