newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mahashivratri 2021: यहां जानें शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से क्या मिलता है…

Mahashivratri 2021: इस साल महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2021) 11 मार्च को मनाई जाएगी। इस दिन भोलनाथ की पूजा के साथ शिवलिंग (Shivling) की भी विशेष पूजा की जाती है।

नई दिल्ली। इस साल महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2021) 11 मार्च को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा की जाती है। ऐसा कहा जाता है कि जो भी इस दिन भगवान शिव का व्रत करता है उसे भोलेनाथ की कृपा मिलती है। साथ ही भोलनाथ की पूजा के साथ शिवलिंग (Shivling) की भी विशेष पूजा की जाती है। साथ ही शिवलिंग पर दूध, भांग, धतूरा आदि चढ़ाया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए। उन्हें क्या चढ़ाने से क्या मिलता है, इसका जवाब हम इस लेख में बताएंगे।

shivling

— शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से आरोग्य की प्राप्ति होती है।

— शिवलिंग पर दही चढ़ाने से जीवन में खुशी मिलती है।

— शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से रूप और सौंदर्य की प्राप्ति होती है।

— शिवलिंग पर घी चढ़ाने से तेज की प्राप्ति होती है।

— शिवलिंग पर शक्कर चढ़ाने से सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

— शिवलिंग पर सुगंधित तेल चढ़ाने से धन धान्य की वृद्धि होती है और जीवन में सभी भौतिक
सुखों की प्राप्ति होती है।

— शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने से समाज में यश और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।

— शिवलिंग पर केसर चढ़ाने से विवाहित जीवन सुखी रहता है। साथ ही विवाह में आने वाली सभी अड़चने दूर हो जाती है और मनचाहा जीवनसाथी भी मिलता है।