newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shardiya Navratri 2021: नवरात्रि में जरूर करें ये 6 काम, मां की कृपा से पूरी होगी हर मनोकामना

Shardiya Navratri 2021: वैसे तो नवरात्र के दिनों में मां की आराधना से पुण्य की प्राप्ति होती है लेकिन इस दिन कुछ खास उपाय किए जाए तो उसे कभी भी पैसों से जुड़ी समस्या नही होती साथ ही व्यक्ति की सभी अधूरी इच्छाए भी पूरी हो जाती है।

नई दिल्ली। 7 अक्टूबर, गुरूवार से शारदीय नवरात्रि शुरूआत हो रही है जो 15 अक्टूबर शुक्रवार तक रहेंगे। नवरात्र के नौ दिनों में माता के 9 स्वरूपों की उपासना की जाती है। भक्त मां की उपासना कर उन्हें प्रसन्न करते हैं ताकि उनपर मां की कृपा बनी रहे साथ ही उनकी हर इच्छा पूरी हो। इस साल दो तिथियां एक साथ पड़ रही है ऐसे में इस बार नवरात्रि नौ की बजाय आठ दिन के होंगे। वैसे तो नवरात्र के दिनों में मां की आराधना से पुण्य की प्राप्ति होती है लेकिन इस दिन कुछ खास उपाय किए जाए तो उसे कभी भी पैसों से जुड़ी समस्या नही होती साथ ही व्यक्ति की सभी अधूरी इच्छाए भी पूरी हो जाती है। तो चलिए आपको बताते हैं कौन से हैं वो उपाय…

अखंड ज्योति- वैसे तो नवरात्रि के दिनों में हर घर में मां के सामने अखंड ज्योति जलाई जाती है लेकिन अगर आप मां के समक्ष 9 मिट्टी के दीपक में अखंड ज्योति जलाते हैं तो इससे आपको विशेष फल मिलता है। यहां ध्यान रखें कि ये ज्योति बुझनी नहीं चाहिए।

हनुमान जी की पूजा- नवरात्रि के दिनों में हर दिन हनुमान जी की भी पूजा करनी चाहिए। पान के पत्ते में लोंग और बताशा रखकर हनुमान जी को इसे अर्पित करें। ऐसा करने से आपके सभी दुख दूर हो जाते हैं साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती है।

मां को अर्पित करें यें चीजें- नवरात्र के दिनों में हर पांच दिन सूखे मेवे चुनरी में रखकर मां को अर्पित करें। धूप जलाकर मां की पूजा करें। ऐसा करने से दुर्गा मां की अधूरी इच्छाएं पूरी होती है साथ ही घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है।

भोग लगाएं- नवरात्रि के दिनों में देवी मां को हर दिन 7 इलायची और मिश्रि का भोग लगाना चाहिए। मां के अगर ताजा पान के पत्ते में लोंग और बतासा रखकर चढ़ाया जाता है तो भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है इसके साथ ही सुख, वैभव का भी वरदान मिलता है।

जरूरतमंदों को करें दान- नवरात्रि में माता की पूजा के दौरान मखाने के साथ सिक्के रखकर आपको अर्पित करना चाहिए। पूजा के बाद इसे जरूरतमंद लोगों में बांट दें। मंदिर जाकर रोज प्रसाद चढ़ाना और गरीबों में प्रसाद बांटने से भी मां की कृपा मिलती है।