newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Astro Tips: आंखों की सुंदरता ही नहीं कुंडली दोष भी दूर करता है सुरमा और काजल, एक बार जरूर अजमाएं ये तरीके

Astro Tips: ज्योतिष में राहु को ऊपरी चक्कर, जादू टोना और  मतिभ्रम का कारक ग्रह माना गया है और काजल, सुरमा राहु के प्रभाव को कम करने में सहायक माना जाता है। केतु भी राहु और मंगल की तरह ही व्यवहार करता है और इसका प्रभाव भी नकारात्मक होता है।

नई दिल्ली। काजल स्त्रियों के सिंगार का एक अनमोल साधन है, इससे आंखें खूबसूरत और बड़ी-बड़ी दिखती हैं। केवल स्त्रियां ही नहीं पुरुष भी आंखों में सुरमा लगाते हैं। सुरमा आंखों को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ नेत्र संबंधित कई बीमारियों से भी दूर रखता है। ज्योतिष शास्त्र में भी काजल और सुरमा का बहुत महत्व है। इसका संबंध तीन पाप ग्रहों शनि, राहु और केतु से माना गया है। जब राहु, शनि या केतु की अंतर्दशा चलती है, तो व्यक्ति में नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है। जिसकी वजह से व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब ऐसा होता है तो लोग कहने लगते हैं कि नजर लग गई है या किसी ने कोई टोटका कर दिया है। हालांकि, विज्ञान इस तरह की बातों से इंकार करता है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति पर पाप ग्रहों का नकारात्मक प्रवाह है, तो उन्हें काजल या सुरमा लगाना चाहिए, इससे उनकी समस्याओं का समाधान होता है। ज्योतिष में राहु को ऊपरी चक्कर, जादू टोना और  मतिभ्रम का कारक ग्रह माना गया है और काजल, सुरमा राहु के प्रभाव को कम करने में सहायक माना जाता है। केतु भी राहु और मंगल की तरह ही व्यवहार करता है और इसका प्रभाव भी नकारात्मक होता है। इसलिए कहा जाता है कि काजल एक साथ 3 ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से बचाता है।

काजल के उपाय

1.जिन लोगों का मंगल सही नहीं होता उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंगल के ठीक होने से शनि, राहु, और केतु सभी दोष समाप्त हो जाते हैं। मंगल को ठीक रखने के लिए रोजाना सुबह स्नानादि करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। साथ ही सफेद सुरमा भी अपनी आंखों में लगाना चाहिए। ये उपाय कम से कम 43 दिनों तक करना चाहिए। इससे मंगल आपकी कुंडली में शुभ असर देना शुरू कर देता है। मंगल और शनिवार के दिन सुरमा जरूर लगाना चाहिए।

2.शनिवार के दिन एक शीशी में काले रंग का सुरमा लेकर जातक के सिर से पांव तक नौ बार उतारकर इस शीशी को किसी सुनसान जगह पर ले जाकर जमीन में गाड़ने दें और इसके बाद पीछे मूड़कर न देखें। इससे जिस जातक के ग्रहों में उपस्थित शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव हो जाता है।

3.यदि किसी व्यक्ति को नौकरी में किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है या उसकी नौकरी जाने का खतरा सता रहा है, तो काजल की 5 ग्राम की डली लेकर शनिवार के दिन उसे किसी सुनसान स्थान पर ले जाकर गाड़ दें। इससे काफी लाभ प्राप्त होता है।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Newsroompost इसकी पुष्टि नहीं करता है।