newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raksha Bandhan 2021: राखी के दिन इस तरह सजाएं पूजा की थाली, जानिए क्या-क्या है जरूरी

Raksha Bandhan 2021: पूजा की थाली पर गंगा जल छिड़के और उसके बाद उसमें कुमकुम या रोली रखें। इसी कुमकुम से बहनें भाई का तिलक करती हैं। इस थाली में पूजा के चावल यानी अक्षत का होना भी बहुत जरूरी है। हिंदू धर्म में तिलक के साथ अक्षत को भी माथे पर लगाने का विशेष महत्व होता है।

नई दिल्ली। भारत में कई त्योहार मनाए जाते हैं, हर त्योहार को मनाने का अपना अलग तरीका होता है। वहीं हर रसम का अपना अलग महत्व भी होता है। अब रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है, जिसकी रौनक बाजारों में देखने को मिल रही है। यह तो सभी जानते हैं कि रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं। जिसके लिए एक थाली भी तैयार की जाती है। उसमें कई जरूरी चीजें होना जरूरी है जिसे बेहद ही अच्छे तरीके से तैयार किया जाना चाहिए।

रक्षा बंधन के दिन पूजा की थाली पर गंगा जल छिड़के और उसके बाद उसमें कुमकुम या रोली रखें। इसी कुमकुम से बहनें भाई का तिलक करती हैं। इस थाली में पूजा के चावल यानी अक्षत का होना भी बहुत जरूरी है। हिंदू धर्म में तिलक के साथ अक्षत को भी माथे पर लगाने का विशेष महत्व होता है। यहां ध्यान रखने वाली बात है कि चावल खंडित न हों। राखी बांधते समय भाई के अपने सिर को कपड़े से ढकें। राखी बंधवाने के बाद बहनें अपने भाई को नारियल देती हैं। इसलिए ये दोनों चीजें भी थाली में रखी जाती हैं।

राखी को भी रक्षाबंधन के त्योहार के दिन थाली में सजाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई के लिए सुंदर राखी खरीदती हैं और उसे भाई की कलाई पर बांधती हैं। जिसके बदले भाई अपनी बहन को खास उपहार भी देते हैं। राखी बांधने के बाद मिठाई खिला कर बहनें अपने भाई का मुंह मीठा करती हैं आप भी अपने भाई की पसंद की मिठाई थाली में रख सकती हैं। भाई को राखी बांधने के बाद उनकी आरती भी उतारी जाती है। बहनें थाली में दीपक भी रखें। गंगाजल से भरा कलश भी थाली में रखना शुभ होता है। इसी शुद्ध जल से टीका किया जाता है।