newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sawan Shivratri 2021: सावन की शिवरात्रि आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Sawan Shivratri 2021: सावन की शिवरात्रि (Sawan Shivratri) आज है। इस शिवरात्रि का एक अलग महत्व है। इस दिन भगवान शिव की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है। साथ ही जलाभिषेक भी करते हैं और व्रत भी करते हैं।

नई दिल्ली। सावन की शिवरात्रि (Sawan Shivratri) आज है। इस शिवरात्रि का एक अलग महत्व है। इस दिन भगवान शिव की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है। साथ ही जलाभिषेक भी करते हैं और व्रत भी करते हैं। इस दिन शिव शंभू के अलावा माता पार्वती की पूजा भी की जाती है। इससे भोलेनाथ और माता पार्वती प्रसन्न हो कर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। ऐसे में जानें पूजा का शुभ मुहूर्त-

shiva, lodrd shiv, pradosh vart

सावन की शिवरात्रि पूजा का शुभ मुहूर्त

रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय – 07:08 पी एम से 09:48 पी एम
रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय – 09:48 पी एम से 12:27 ए एम, अगस्त 07
रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय – 12:27 ए एम से 03:06 ए एम, अगस्त 07
रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय – 03:06 ए एम से 05:46 ए एम, अगस्त 07
चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ – अगस्त 06, 2021 को 06:28 पी एम बजे
चतुर्दशी तिथि समाप्त – अगस्त 07, 2021 को 07:11 पी एम बजे

सावन की शिवरात्रि पूजा विधि

जो लोग शिव का व्रत कर उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं वह इस आसान विधि से शिव-पार्वती की पूजा कर सकते हैं। सबसे पहले जल्दी उठकर स्नान आदी करें फिर साफ कपड़े धारण करें। इसके बाद आप अगर हो सके चो पास के शिव मंदिर जाएं या फिर घर में ही शिव की पूजा कर सकते हैं। अब शिवलिंग का दूध या जल से जलाभिषेक करें। अब शिवलिंग को चंदन से तिलक लगाकर पूजा सामग्री अर्पित करें। अब आप मोली या जनेऊ से शिव और पार्वती का गठबंधन करें और माता पार्वती को श्रृंगार चढ़ाएं।