newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tulsi Vivah 2021: तुसली विवाह आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Tulsi Vivah 2021: कहा जाता है कि शालीग्राम और तुलसी माता का विवाह कराने से वैवाहिक जीवन में आने वाली बाधाएं खत्म हो जाती है। जिनकी शादी नहीं हो पा रही या बाधा आ रही है वो आज के दिन तुलसी मां की पूजा करें। इसके साथ ही घर में सुख शांति आती है।

नई दिल्ली। इस साल देश में कई जगहों पर कल यानी 14 नवंबर 2021 को देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह मनाया गया तो वहीं कई जगह आज यानी देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह मनाया जा रहा है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, दोनों ही दिन एकादशी पड़ रही है। हिंदू धर्म में तुसली विवाह का खास महत्तव है। इस दिन भगवान विष्णु के अवतार शालीग्राम के साथ तुलसी माता का विवाह कराया जाता है।

tulsi vivah

कहा जाता है कि शालीग्राम और तुलसी माता का विवाह कराने से वैवाहिक जीवन में आने वाली बाधाएं खत्म हो जाती है। जिनकी शादी नहीं हो पा रही या बाधा आ रही है वो आज के दिन तुलसी मां की पूजा करें। इसके साथ ही घर में सुख शांति आती है।

तुसली विवाह शुभ मुहूर्त

तुलसी विवाह सोमवार, नवम्बर 15, 2021 को
द्वादशी तिथि प्रारम्भ – नवम्बर 15, 2021 को 06:39 ए एम बजे
द्वादशी तिथि समाप्त – नवम्बर 16, 2021 को 08:01 ए एम बजे

tulsi

तुसली विवाह पूजन विधि

इस खास तौर पर तुसली के पौधे की पूजा की जाती है और माता तुसली का विवाह भगवान शालिग्राम से कराया जाता है। जिसके लिए सबसे पहले तुलसी के पौधे के चारों तरफ मंडप बनाएं। फिर तुलसी के पौधे पर लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं। फिर श्रृंगार की चीजें भी चढ़ाएं। इसके बाद भगवान शालिग्राम की पूजा करें। फिर भगवान शालिग्राम की मूर्ति को उठाए और तुलसी जी के साथ सात परिक्रमा कराएं। इसके बाद अंत में आरती करें और विवाह पूर्ण करें।