newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhai Dooj 2022: भाई दूज के त्योहार पर अपने भाई को करें कुछ इस अंदाज में विश, इन संदेशों को भेज कर दें शुभकामनाएं

Bhai Dooj 2022: बहन अपने भाई को टीका लगा कर उसकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं, साथ ही उसके जीवन में सुख-समृद्धि की कामना भी करती हैं। हर साल भाई दूज कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष के द्वितीया को मनाया जाता हैं। इस भाई दूज अगर आप अपने भाई को विश करना चाहते है

नई दिल्ली। भाई-बहनों का अटूट रिश्ता होता हैं। भाई दूज दिवाली के दो दिन बाद मनाई जाती हैं। इस बार तिथियों के कारण दिवाली दो दिन मनाई जा रही हैं। 26 और 27 अक्टूबर को भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा हैं। भाई बहनों का रिश्ता दुनिया के सभी रिश्तों से अलग होता हैं। भाई-बहन एक दूसरे की ढाल बनकर रहते हैं। कहते बहन छोटी हो या बड़ी हर भाई उसकी रक्षा करने में लगा रहता हैं। यह रिश्ता दुनिया के सभी रिश्तों से हट कर और अनमोल होता हैं। इस दिन बहन अपने भाई को टीका लगा कर उसकी लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं, साथ ही उसके जीवन में सुख-समृद्धि की कामना भी करती हैं। हर साल भाई दूज कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष के द्वितीया को मनाया जाता हैं। इस भाई दूज अगर आप अपने भाई को विश करना चाहते है या परिवार, प्रियजन या दोस्तों को भी विश करना चाहते हैं तो हम आपके लिए प्यार भरे संदेश लेकर आई हूं, जिसे आप अपने दोस्तों को भेज सकते हैं।

चंदन का टीका नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद पर हो सिर्फ बहना का प्यार,
खुशी से भरा रहे ये आपका भाई दूज का त्योहार।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !

खामोशियो में एक मुस्कुराहट सबसे प्यारी लगी
दुनिया में भाई-बहन की मोहब्बत सबसे न्यारी लगी
खुदा से दुआ हैं न टूटे ये रिश्ता कभी
क्योंकि इस दुनिया में यही रिश्ता सबसे प्यारा लागे

बहन माथे पर लगाती टीका, फिर खिलाती मिठाई
भाई देता पैसे और बहन करती स्माइल
भाई-बहन के रिश्तें में न पड़े कभी फूट
 मुबारक हो आपको भाई दूज

खुशनसीब होती है वो बहन
जिसके सर पर होता है भाई का हाथ
हर परेशानी में रहता है उसका भाई साथ
रुठना मनाना फिर प्यार से खिलाना
तभी तो यह रिश्ता सबसे पुराना