newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Electric Scooter Launch: धमाकेदार फीचर्स और धांसू रेंज के साथ लॉन्च हुई देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें डिटेल

Electric Scooter Launch: इस वक्त भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी M2GO ने भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर MEGO X1 को बाजार में उतार दिया है। कंपनी की यह पॉपुलर स्कूटरों में से एक है, जिसमे ज्यादा रेंज के साथ-साथ आपको आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

नई दिल्ली। भारतीय स्कूटर बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबी रेंज मौजूद है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमत के कारण अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों पर शिफ्ट हो रहे हैं,जिससे इस वक्त भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी M2GO ने भी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर MEGO X1 को बाजार में उतार दिया है। कंपनी की यह पॉपुलर स्कूटरों में से एक है, जिसमे ज्यादा रेंज के साथ-साथ आपको आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में और भी विस्तार से।

MEGO X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स

MEGO X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी 60 V, 26 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक देती है। कंपनी इसमे बैटरी पैक के साथ 2020 W वाला इलेक्ट्रिक मोटर भी उपलब्ध कराती है। ड्राइव रेंज की अगर बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस स्कूटर को 120 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है।

कंपनी इस स्कूटर में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी देती है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को चार्ज करने लिए बहुत ही कम बिजली लगती है। इस स्कूटर को चलाने का खर्च महज 14 पैसे प्रति किलोमीटर का आता है।

MEGO X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

कंपनी अपने इस नए MEGO X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में ट्विन एनालॉग, एंड डिजिटल मीटर, एंटी थेफ्ट लॉक विद अलार्म, 4 इन 1 लॉकिंग सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एक्स्ट्रा बैग हुक, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, आउट साइड बैटरी टेम्परेचर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स देती है। कंपनी के द्वारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत ₹94,500 तय की गई है।