newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की BS6 Hero HF Deluxe बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में BS6 Hero HF Deluxe बाइक लॉन्च की है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 55,925 रुपये है। बता दें, इस बाइक को कंपनी ने नए मानक के अनुसार बीएस-6 इंजन के साथ अपडेट किया है।

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में BS6 Hero HF Deluxe बाइक लॉन्च की है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 55,925 रुपये है। बता दें, इस बाइक को कंपनी ने नए मानक के अनुसार बीएस-6 इंजन के साथ अपडेट किया है। कंपनी ने इस बाइक को दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है।

hfdeluxe

इसमें सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील और सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील आई3एस वेरिएंट शामिल है। कंपनी का दावा है कि ये देश की पहली 100 सीसी की क्षमता की मोटरसाइकिल है, जिसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील वेरिएंट वाली एचएफ डीलक्स बीएस 6 की एक्सशोरूम कीमत 55,925 रुपए है।

hfdeluxe

आपको बता दें, हीरो ने नवंबर में बीएस6 कम्प्लायंट स्प्लेंडर आईस्मार्ट लॉन्च की थी, जो कंपनी की पहली बीएस6 बाइक है। इसके अगले ही महीने कंपनी ने एचएफ डीलक्स को अपग्रेड करके बाजार में उतारा है। हीरो ने कहा है कि जल्द ही कंपनी के बाकी प्रॉडक्ट्स को भी बीएस6 में अपग्रेड कर दिया जाएगा।

बीएस6 एचएफ डीलक्स में ‘Xsens’ टेक्नॉलजी के साथ फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जिससे बाइक 9 पर्सेंट ज्यादा माइलेज और बेहतर अक्सेलरेशन देगी। हीरो की इस कम्यूटर बाइक में 97.2 cc का इंजन है। अपडेटेड इंजन 8,000 rpm पर 7.94 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

hfdeluxe

नई एचएफ डीलक्स को हीरो के जयपुर स्थित रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट (R&D) हब, सेंटर ऑफ इनोवेशन ऐंड टेक्नॉलजी में डिजाइन और डिवेलप किया गया है। बाइक पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। साथ ही यह दो नए कलर में बाजार में पेश की गई है। बीएस6 एचएफ डीलक्स अब कुल पांच कलर में मिलेगी। इनमें रेड के साथ ब्लैक, पर्पल के साथ ब्लैक, ग्रे के साथ ब्लैक और दो नए कलर- ग्रीन के साथ टेक्नो ब्लू और हेवी ग्रे शामिल हैं।