newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस : इंडियन आर्मी ने पीड़ितों के लिए बस को किया मोडिफाई, जानें सुविधाएं

देश में कोरोनावायरस के चलते इस महामारी से लड़ने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच इंडियन आर्मी की एक पहल सामने आई है। जिसमें इंडियन आर्मी की बस को कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों के लिए खासतौर पर मोडिफाई किया गया है।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के चलते इस महामारी से लड़ने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच इंडियन आर्मी की एक पहल सामने आई है। जिसमें इंडियन आर्मी की बस को कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों के लिए खासतौर पर मोडिफाई किया गया है।

इंडियन आर्मी के ADG-PI के ट्वीटर पेज पर इसकी जानकारी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि इंडियन आर्मी कि बस को मरीजों को ले जाने के लिए मोडिफाई किया है।

ट्वीट के मुताबिक इंडियन आर्मी के वेस्टर्न कमांड ने इस बस को मोडिफाई किया है। ADG-PI यानी (एडिशनल डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंफॉर्मेशन) ने रोगियों के इलाज के लिए बस में जरूरी बदलाव किये हैं। इस मोडिफाई बस में सिंगल एंट्री, ट्रीटमेंट चेंबर के साथ वेंटिलेटर्स और ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए आइसोलेशन की सुविधा दी गई है।

यह मोडिफाई बस डिस्पोजेबल सीट कवर और डिकोंटेमिनेशन प्रोसेस के लिए तैयार है। इंडियन आर्मी की इस बस में मेडिकल स्टाफ के लिए स्पेशल प्रोटेक्टिव गियर और डिवाइस भी उपलब्ध करवा रही है।