newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Car Price Hike: कार खरीदने वालों को झटका, 1 जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने जा रही ये कंपनी

Car Price Hike: टोयोटा के साथ ही मारुती सुजुकी, टाटा मोटर्स और होंडा कार्स ने भी अगले महीने से अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने का ऐलान किया है। कंपनियों ने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी के पीछे इस्पात, तांबा और अल्युमीनियम जैसे जरुरी कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि बताया है।

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल निर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बुधवार को कहा कि कंपनी अपने मॉडलों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। कंपनी के अनुसार, 1 जनवरी, 2022 से नई कीमतें प्रभावी होंगी। कंपनी ने एक बयान में कहा, “कच्चे माल सहित इनपुट लागत में निरंतर वृद्धि के कारण कीमतों में बदलाव की आवश्यकता है।”

कंपनी के अनुसार, “यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं कि लागत वृद्धि का हमारे सम्मानित ग्राहकों पर न्यूनतम प्रभाव पड़े।” कई अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी कहा है कि वे 1 जनवरी, 2022 से कीमतें बढ़ा देंगी।

आपको बता दें, टोयोटा के साथ ही मारुती सुजुकी, टाटा मोटर्स और होंडा कार्स ने भी अगले महीने से अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने का ऐलान किया है। कंपनियों ने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी के पीछे इस्पात, तांबा और अल्युमीनियम जैसे जरुरी कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि बताया है।