newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Skydrive कंपनी ने फ्लाइंग कार का किया सफल परीक्षण, 4 मिनट तक लगातार भरी उड़ान

जापान (Japan) की एक कंपनी (Japanese Company) ने हाल ही में अपनी फ्लाइंग कार (Flying Car) का परीक्षण किया है। जो सफल रहा। इस कार ने लगातार 4 मिनट तक उड़ान भरी।

नई दिल्ली। जापान (Japan) की एक कंपनी (Japanese Company) ने हाल ही में अपनी फ्लाइंग कार (Flying Car) का परीक्षण किया है। इस कार की खास बात ये है कि ये कोई मानवरहित फ्लाइंग कार नहीं है बल्कि एक इंसान ने ही इस फ्लाइंग कार में बैठकर इसका परीक्षण (Successful Test) किया है। जो सफल रहा। इस कार ने लगातार 4 मिनट तक उड़ान भरी।

Japanese flying car

जापान की इस कंपनी का नाम स्काईड्राइव इंक है। कंपनी ने लंबे समय तक इस कार पर काम करने के बाद इसका परीक्षण किया है। हालांकि ये कार सड़क पर नहीं चल सकती है बल्कि किसी प्राइवेट विमान की तरह है जिसे आप आसानी से अपनी घर में पार्क कर सकते हैं।

Japanese flying car

आपको बता दें कि ये फ्लाइंग कार शुरुआती चरण में है। इस अवसर पर स्काईड्राइव के कर्मचारी तोमोहिरो ने कहा कि यह फ्लाइंग कार रियल लाइफ प्रोडक्ट के रूप में 2023 तैयार हो सकती है। उन्होंने माना कि इसे सुरक्षित बनाना एक चुनौती भरा कार्य था।

Japanese flying car

दुनियाभर में कई कंपनियां हैं जो फ्लाइंग कार बना रही हैं। इन कंपनियों में से कई ऐसी हैं जिन्होंने प्रोटोटाइप भी तैयार कर लिए हैं और कुछ कंपनियों ने फ्लाइंग कारों को टेस्ट करना भी शुरू कर दिया है।