newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अडाणी ग्रुप को मिले लखनऊ, अहमदाबाद व मंगलुरू एयरपोर्ट के पट्टे

सभी हवाईअड्डों के मामले में पट्टे की अवधि 50 वर्ष है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि शेष तीन हवाईअड्डे भी इस व्यवसाय में प्रवेश करने वाले अडाणी को सौंपे जाएंगे।

नई दिल्ली। गुजरात स्थित अडाणी एंटरप्राइज ने शुक्रवार को तीन हवाईअड्डों के प्रबंधन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ 50 वर्षो के लिए तय कॉन्सेशन समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही अब अडाणी ग्रुप को अहमदाबाद, मंगलुरू और लखनऊ हवाईअड्डों की जिम्मेदारी मिल गई है।

adani
अडाणी एंटरप्राइजेज ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के माध्यम से केंद्र द्वारा प्रस्तावित सभी छह हवाईअड्डों के लिए सबसे अधिक बोली लगाई थी।

gautam_adani_
केंद्रीय कैबिनेट ने पहले तीन हवाईअड्डों- अहमदाबाद, लखनऊ और मंगलुरू अडाणी को पट्टे पर देने की मंजूरी दी थी। जबकि अन्य तीन हवाईअड्डों- जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम को पट्टे पर दिया जाना बाकी है, जिस पर कुछ लंबित मुद्दों के कारण अभी औपचारिकता बची हुई है।

adani
सभी हवाईअड्डों के मामले में पट्टे की अवधि 50 वर्ष है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि शेष तीन हवाईअड्डे भी इस व्यवसाय में प्रवेश करने वाले अडाणी को सौंपे जाएंगे।